scriptकभी भी गिर सकता है बस स्टैंड का यात्री प्रतिक्षालय | Bus stand's passenger hall can fall anytime | Patrika News

कभी भी गिर सकता है बस स्टैंड का यात्री प्रतिक्षालय

locationशाहडोलPublished: Oct 14, 2019 09:14:10 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

यात्री प्रतिक्षालय का कराया जाएगा सुधार, लगेगी रेलिंग

Bus stand's passenger hall can fall anytimePatrika News @6:00 PM पत्नी को दी दर्दनाक मौत, तीन तलाक पर उलेमाओं के तेवर हुए बागी, एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Bus stand’s passenger hall can fall anytimePatrika News @6:00 PM पत्नी को दी दर्दनाक मौत, तीन तलाक पर उलेमाओं के तेवर हुए बागी, एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

शहडोल. राजीव गांधी बस स्टैंड का नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे और सीएमओ अजय श्रीवास्तव ने सोमवार को सुबह निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने नपा की टीम के साथ, यात्री प्रतिक्षालय, बाथरूम सहित बस स्टैंड में खड़ी बसों की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद यात्री प्रतिक्षालय के क्षतिग्रस्त छज्जे का सुधार करने और बस स्टैंड में बने प्रतिक्षालय के चारों तरफ रेलिंग लगाए जाने का निर्णय लिया, इसके साथ ही बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए क्षतिग्रस्त शौचालय का निरीक्षण करने के बाद मौके पर उपस्थित उपयंत्री को मरम्मत करने के निर्देश देते हुए प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने बस संचालकों और दुकानदारों को व्यवस्था सुधार करने की समझाइश दी। निरीक्षण के दौरान नपा का अमला मौके पर उपस्थित रहा। बताया गया है कि बस स्टैंड में बनाया गया यात्री प्रतिक्षालय पूरी तरह से जर्जर हो गया है और वहां बनाई गई छत का छज्जा कभी भी गिर सकता है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले को लेकर पत्रिका ने खबरों का लगातार प्रकाशन किया था, इसके बाद हरकत में आया नगरपालिका प्रशासन बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य कराने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि बस स्टैंड में यात्रियों को बाथरूम जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो