scriptभूखों को खाना देंगे व्यापारिक संगठन | Business organizations will feed the hungry | Patrika News

भूखों को खाना देंगे व्यापारिक संगठन

locationशाहडोलPublished: Mar 28, 2020 01:19:21 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

कलेक्टर और एसपी ने ली बुढ़ार के व्यापारियों की बैठक

Business organizations will feed the hungryभूखों को खाना देंगे व्यापारिक संगठन

Business organizations will feed the hungryभूखों को खाना देंगे व्यापारिक संगठन,भूखों को खाना देंगे व्यापारिक संगठन,भूखों को खाना देंगे व्यापारिक संगठन

शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं एसपी सतेन्द्र शुक्ला ने शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय में व्यापारियों एवं सब्जी विक्रेताओं की बैठक लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने केलिए दिए गए दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि कटनी एंव इलाहाबाद से आने वाली सामग्रियों के वाहनों को नहीं आने दिया जा रहा है। इसके बाद कलेक्टर ने कटनी कलेक्टर से मौके पर ही चर्चा कर इस तरह के रोजमर्रा की उपयोग वाली सामग्रियों के वाहनों को अवाजाही से मुक्त करने की चर्चा की, व्यापारियों द्वारा बताए गए प्रतिष्ठानों के वाहनों को छूट प्रदान कराते हुए कलेक्टर ने बताया कि रोजमर्रा की अतिआवश्यकता वाली उपयोग में आने वाली सामग्रियों में किसी भी तरह का कहीं से भी कोई प्रतिबंध नहीं है न ही आटा चक्की एवं आटा मिलों पर प्रतिबंध है। उन्होने समाजसेवियों, दानदाताओं एवं स्व सहायता समूहों से भी आग्रह किया है कि क्षेत्र के भूखे, परेशान एवं असहाय तथा मजबूर लोगों को सब मिलकर भोजन की व्यवस्थाएं भी करें। इस मौके पर समाजसेवी पंकज शर्मा ने बताया कि हमारे संगठन द्वारा 50 बालेंटियरों को तैयार किया गया है जो सेवा के लिए तत्पर है इनका उपयोग वार्डवार आवश्यकता पडऩे पर नगरपालिका जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि अनुशासन तोडऩे वालों के विरुद्ध धारा 188 के तहत नियम 51 से 60 के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बुढार नगर में रोड़ पर लगने वाली सब्जी मंडी जहां पर आवागमन की सुविधा बाधित हो रही थी उसे बुढार के स्टेडियम में स्थानान्तरित कराने के भी निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो