शाहडोलPublished: Jan 31, 2023 06:55:28 pm
Manish Gite
चार वर्ष में तैयार किया जंगल, 70 प्रकार की तितलियों के साथ पंछियों ने डाला डेरा
शहडोल। जिला मुख्यालय की सीमा में स्थित टांकी नदी के किनारे चार वर्ष में समाजसेवी संस्था ने पूरा जंगल तैयार किया। तितलियाें की घटती प्रजाति को देखते हुए इस जंगल में फॉरेस्ट प्रोटेक्टर ग्रुप ने प्राकृतिक तौर पर ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया जो तितलियाें के लिए आवश्यक है। फॉरेस्ट प्रोटेक्टर ग्रुप की इस पहल के सार्थक परिणाम सामने आए और यहां 70 से अधिक प्रकार की प्रजातियाें की तितलियाें ने अपना रहवास बना लिया। इनके साथ बड़ी तादाद में पक्षियाें व खरगोश ने भी यहां अपना ठिकाना बना लिया है। लगभग 250 से अधिक पौधों के इस जंगल को अब सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए साफ करने की तैयारी बनाई जा रही है। जिसे लेकर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार किए गए इस जंगल को बचाने के लिए सामाजिक संस्था सद्गुरु मिशन ने मिला प्रशासन से गुहार लगाई है।