स्वयं पर भरोसा हो तो मंजिल पाना हो जाता है आसान
शाहडोल
Updated: June 20, 2022 12:40:04 pm
शहडोल. कोई भी काम आसान नहीं होता है लेकिन अगर पूरे विश्वास के साथ उसे किया जाए तो सफलता अवश्य मिल जाती है। स्वयं पर भरोसा है तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। यह कहना है कि मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबाल टीम की कप्तान प्रिया छाबड़ा का। प्रिया उमरिया जिले के पाली की मूलत: निवासी हंै जो कि वर्तमान में इंदौर से एमए की पढ़ाई के साथ ही मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबाल टीम का नेतृत्व कर रही हैं। पत्रिका से चर्चा के दौरान प्रिया ने बताया कि मध्य प्रदेश ब्लाइंड फुटबाल टीम के कोच संदीप मंडल ने फुटबाल खेलने के लिए प्रेरित किया तो बड़ा अजीब लग रहा था। समझ ही नहीं आ रहा था कि यह कैसे संभव हो पाएगा। जैसे-जैसे कोच व अन्य सहयोगियों ने प्रशिक्षण देना प्रारंभ किया, लगातार प्रेक्टिस की तो धीरे-धीरे उससे जुडऩे लगे और बाहर खेलने का
मौका मिला।
मेहनत और विश्वास के दम पर मिली सफलता
प्रिया का कहना है कि मेहनत और विश्वास के भरोसे हमारी टीम महराष्ट्र के पूना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पहुंची है। इसके पहले कोची में कैंप में भी शामिल हुए। वहां से भी काफी कुछ सीखने को मिला। हमारी टीम का प्रयास है कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर आगे अपने प्रदेश का नाम रोशन करें। प्रदेश के और भी जो बच्चे हैं वह भी अपनी प्रतिभा को पहचान कर स्वयं पर भरोसा रख तैयारी करें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
साउंड बाल व कोच के निर्देश पर निर्भर है खेल
फरवरी 2022 से इंदौर में फुटबाल का प्रशिक्षण प्रारंभ करने वाली प्रिया छाबड़ा ने बताया कि ग्राउण्ड में साउंड बाल और पीछे से कोच के माध्यम से मिलने वाले निर्देश पर फोकस करना पड़ता है। कुछ ही सेकेण्ड में यह तय होता है कि फुटबाल कहां है और किस तरफ हिट करना है। सांउड बाल से आने वाली आवाज व कोच के निर्देश से ध्यान हटा तो खेलना कठिन हो जाता है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें