इस तरह होती है एलर्जिक कंजेक्टिवाइटिस
कंजक्टिवाइटिस, आंखों की एक आम समस्या है। ये तब होता है, जब आंखों की पारदर्शी परत कंजंक्टिवा सूज जाती है। ये आंखों में खुजली, लालिमा और पानी आने जैसी समस्याएं पैदा करती है। ऐसी समस्या होने पर एक या दो दिन में चिकित्सकों की सलाह पर उपचार शुरू करने से लाभ मिल जाता है। जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ वीएस बारिया ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। धूल व डस्ट आंखों में जाने से एलर्जिक कंजेक्टिवाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है। ये आंखों के लिए एलर्जी का कारण बनती है। इसमें आंखों की कंजक्टिवा (ऊपरी परत) में सूजन और लालिमा आ जाती है। एलर्जिक सकता है।
यह भी पढ़े –
देर तक मोबाइल चलाने वाले सावधान! युवाओं में बढ़ रही हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत आंखों को सुरक्षित रखने के उपाय
- आंखों को ठंडे पानी से दिन में दो से तीन बार धोएं।
- जलन, लालिमा व सूजन होने पर बर्फ से सिकाई करें इससे राहत मिलती है।
- आंख को हाथों से रगड़ने से एलर्जी के लक्षण और भी बढ़ जाते हैं।
- घर से बाहर जाते समय सनग्लास पहनें, इससे एलर्जी से बचा जा सकता है।
ये हैं कंजक्टिवाइटिस के लक्षण
- आंखों में खुजली और जलन।
- आंखों से पानी आना व लाल होना।
- धुंधलापन या दृष्टि में परिवर्तन।
- आंखों के आसपास की त्वचा में खुजली और लालिगा।
लापरवाही से बढ़ जाती है समस्या
चिकित्सकों ने बताया कि ये आमतौर पर 4 से 5 दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन लापरवाही करने पर खुजली और जलन की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या को देखते हुए नेत्र विशेषज्ञों ने बाहर जाते समय चश्मा पहने रखने की समझाइस दी है। चिकित्सकों ने कहा कि आंखों में किसी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सकों की सलाह से ही उपचार करना चाहिए।
मेडिकल में बढ़ी आई ड्रॉप की बिक्री
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एके लाल ने बताया कि आंखों में जलन, सूजन, खुजली, लालिमा की शिकायत होने पर मरीज चिकित्सकों की सलाह के बैंगर ही मेडिकल दुकानों से दवा लेकर उपयोग करते हैं। कई बार मरीजों को इससे समस्या बढ़ जाती है। जिसे ठीक होने में काफी समय लगता है। मरीजों को सलाह दी जाती है कि बिना चिकित्सक के पारमर्श के दुकानों से दवाइयों का उपयोग न करें।