शाहडोल

शहरवासी और ऑटो चालकों की कट रही जेब

रेलवे अधिकारियों से हुई शिकायत, पार्किंग ठेकेदार पर अवैध वसूली के आरोप

शाहडोलDec 24, 2017 / 08:36 pm

Murari Soni

Cash pocket of city dwellers and auto drivers

शहडोल। रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग ठेकेदार पर अवैध वसूली के आरोप लगाए जा रहे हैं। जिस ठेकेदार ने रेलवे पार्किंग का ठेका लिया है वह किसी अन्य व्यक्ति से ठेका चलवा रहा है। आरोप यह भी है कि जिस जगह वाहन चालकों से पैसे नहीं लिए जा सकते वहां भी ठेकेदार के गुर्गे अवैध वसूली करते हैं। पैसे नहीं देने पर लोगों से अभद्रता की जाती है। इसकी शिकायत भी रेलवे अधिकारियेां से की गई है, लेकिन नोटिस के अलावा कोई कार्रवाई रेलवे अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।
ऑटो यूनियन द्वारा रेलवे और जिला प्रशासन को इस संबध में शिकायत की गई है। ऑटो यूनियन के सदस्यों ने बताया कि विगत ५ माह पहले अमित जैसवाल नाम से पार्किंग का ठेका ३५ लाख में ३ साल के लिए हुआ है, लेकिन उक्त ठेकेदार के नाम पर राजेश जोशी ठेके का संचालन कर रहे हैं। जो कि नियम विरुद्ध है, इसके अलावा मुख्य गेट के बाहर खड़े होने वाले वाहनों से भी अवैध वसूली की जाती है। प्रतिदिन शहर के आम लोग अपने परिजनों को लेने व छोडऩे के लिए स्टेशन जाते हैं अधिकांश लोग मुख्य गेट के बाहर वाहन पार्क करते हैं, ऐसी स्थिती में जब लोग वापिस आते हैं तो ठेकेदार की अवैध वसूली की पर्ची वाहनों पर लगी होती है, जबकि वह एरिया ठेकेदार के क्षेत्र में नहीं है। शिकायत के बाद बिलासपुर सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वारा ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया था और ठेकेदार को नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई थी, नोटिस के बाद पर्ची से राजेश जोशी का नाम गायब कर दिया गया था, लेकिन अभी भी मुख्य गेट के पास खड़े होने वाले वाहन चालकों से वसूली की जा रही है।
परिसर में आते हैं सैकड़ो वाहन
प्रतिदिन ५०० से अधिक मोटरसाईकिल व दर्जनों चार पहिया वाहन चालक रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं। सैकड़ों लोग वाहन पार्किंग में भी अपने वाहन पार्क करते हैं। रेलवे परिसर में वाहन पहुंचते ही ठेकेदार के लड़के वाहन पर पांच से दस रुपए की पर्ची लगा देते हैं। पैसे न देने पर विवाद की स्थिती बनती है अंत में वाहन चालकों को पैसे देने पड़ते हैं। ऑटो चालकों से भी १२ घंटे के १० रुपए लिए जाते हैं। ठेकेदार हजारों रुपए प्रतिदिन की कमाई करते हैं।
—ऑटो चालकों से प्रतिदिन २० रुपए दो सिफ्टों के लिए जा रहे हैं। ठेकेदार को जिस जगह पर पैसे लेने का अधिकार नहीं है वहां भी वसूली की जा रही है। पैसे न देने पर अभद्रता होती है। इसकी शिकायत डिप्टी कलेक्टर और बिलासपुर रेल अधिकारियों से की थी, अभी तक कार्रवाई नहीं हुई।
हरिमोहन साहू
चेयरमेन ऑटो यूनियन।
—ऑटो यूनियन वालों ने शिकायत की थी, मेरे पास नोटिस आया था मैने जबाब दे दिया है। कैंपस में वाहन आने पर पार्किंग का चार्ज लिया जाता है। जीएसटी मिलाकर १२ रुपए लेने का नियम है, लेकिन हम २ रुपए ऑटो चालकों से नहीं लेते हैं।
राजेश जोशी
कार्यरत पार्किंग ठेकेदार।

Home / Shahdol / शहरवासी और ऑटो चालकों की कट रही जेब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.