scriptसाइबर कैफे की आड़ में ई-टिकट का धंधा करने का आरोपी पकड़ाया | Caught in e-ticket business under the guise of Cyber Cafe | Patrika News

साइबर कैफे की आड़ में ई-टिकट का धंधा करने का आरोपी पकड़ाया

locationशाहडोलPublished: May 21, 2019 10:08:24 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

रेल सुरक्षा बल व कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

Caught in e-ticket business under the guise of Cyber Cafe

Caught in e-ticket business under the guise of Cyber Cafe

शहडोल. रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों एवं सिटी कोतवाली पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बुढ़ार चौंकर स्थित पुष्पांजलि कम्प्यूटर साइबर कैफे में छापामार कार्रवाई कर ई-टिकट का धंधा करने के आरोपी 31 वर्षीय वरूण सिंह पिता स्व. वीरेन्द्र ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान गवाही के रेलवे ई टिकट, 6800 रुपए नगद, दो नग मोबाइल, सीपीयू मानीटर, की बोर्ड, माउस, प्रिन्टर व डोंगल को भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 143 रेलवे एक्ट कायम कर अग्रिम कार्रवाई के लिए विशेष रेलवे न्यायालय प्रथम वर्ग में पेश किया गया। बताया गया है कि ई टिकट चेक करने पर आरोपी के पर्सनल आईडी से कम्प्यूटर से 9235 रुपए की 20 नग टिकट निकाली गई थी। इन रेलवे ई टिकटों को वह अपने पर्सनल आईडी से 50 से 100 रुपए अतिरिक्त कमीशन लेकर बेचता था। इस संबंध में उसके पास बैधानिक दस्तावेज या लाइसेन्स नहीं था। आरोपी के खिलाफ धारा 143 रेलवे एक्ट कायम कर अग्रिम कार्रवाई के लिए विशेष रेलवे न्यायालय प्रथम वर्ग में पेश किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो