scriptसीबीएसई बोर्ड ने कला शिक्षा को किया लागू | CBSE board approves art education | Patrika News

सीबीएसई बोर्ड ने कला शिक्षा को किया लागू

locationशाहडोलPublished: Apr 17, 2019 07:28:42 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

हर सप्ताह दो पीरियड होगा अनिवार्य

cbse counselling

CBSE board approves art education

शहडोल. कक्षा पहली से बाहरवीं तक के लिए सीबीएसई बोर्ड ने कला शिक्षा को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं और बोर्ड के निर्देश पर स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 से ही इसे अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है। इसके लिए हर सप्ताह दो पीरियड होना अनिवार्य किया गया है। बोर्ड के अनुसार कला शिक्षा के अंतर्गत संगीत, नृत्य, विजुअल आर्ट और थियेटर स्ट्रीम को कवर किया गया है। इसमें बच्चों को सिखाने पर ज्यादा ध्यान देना होगा। इसके अलावा छठवीं से आठवीं तक की कक्षा के बच्चों को पाक कला का अध्ययन कराए जाने के निर्देश हैं। इससे वह पोषक भोजन के महत्व, फसलों, मसालों के उत्पादन, बीज तेल निकालने की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझेंगे। इन कक्षाओं में छात्र और छात्राओं दोनों को शामिल करना होगा। हालांकि, उन्हें टेस्ट या एग्जाम नहीं देना होगाा। प्रोजेक्ट, थ्योरी और प्रैक्टिकल वर्क इनमें बेसिक स्टडी की तरह होगा।
इनका कहना है
नए शिक्षण सत्र में सीबीएसई बोर्ड का सेलेबस चेन्ज किया गया है। जिसके तहत आर्ट इन एजूकेशन को भी अनिवार्य किया गया है।
देवेन्द्र प्रकाश सिंह, प्राचार्य, नवोदय विद्यालय, मउ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो