इन ट्रेनों का समय बदला, ये ट्रेनें हुई रद्द
जानें ट्रेनों का परिवर्तित समय

शहडोल/अनूपपुर/ बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अम्बिकापुर खंडो पर किसी अपरिहार्य कारणों से दिनांक 2 जनवरी से 30 मार्च, 2019 तक प्रति बुधवार एवं शनिवार को परिचालन प्रभावित होने की विज्ञप्ति जारी की गयी थी। उस समय सारिणी में परिवर्तन कर दिया गया है। इससे ट्रेनों का समय बदल गया है। वहीं कई ट्रेनें रद्द हो गई है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रेनों की जो समय सारिणी बदली है। उसके अनुसार अब 5 जनवरी 2019 से 30 मार्च 2019 तक प्रति बुधवार एवं शनिवार को मंडल से चलने वाली कुछ सवारी गाडिय़ों का परिचालन विवरण इस प्रकार है।
ये हैं रद्द होने वाली गाडियां
1. दिनांक 04 जनवरी से 29 मार्च, 2019 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 51605 कटनी मुरवाडा-चिरमिरी पैसेंजर रदद रहेगी।
2. दिनांक 05 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी मुरवाडा पैसेंजर रदद रहेगी।
अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी
3. दिनांक 05 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अंबिकापुर से छूटने वाली गाडी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
4. दिनांक 05 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से छूटने वाली गाडी संख्या 68740 बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
5. दिनांक 05 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को पेंड्रारोड से छूटने वाली गाडी संख्या 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
6. दिनांक 05 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से छूटने वाली गाडी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर चिरमिरी से 1.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडिय़ां
1. दिनांक 5 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू का परिचालन बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के मध्य की जाएगी। यह गाडी कटनी-शहडोल-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
2. दिनांक 2 जनवरी से 30 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 58702/58701 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर का परिचालन अंबिकापुर -अननूपुर-अंबिकापुर के मध्य की जाएगी। यह गाडी अनूपपुर-शहडोल- अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज