scriptकौशल विकास सह अन्त्योदय मेला में मुख्यमंत्री ने कहा… | Chief Minister said in Skill Development cum Antyodaya Mela | Patrika News
शाहडोल

कौशल विकास सह अन्त्योदय मेला में मुख्यमंत्री ने कहा…

जैतहरी कॉलेज में नए सत्र से आरम्भ होगी बीएससी और बीकॉम की शिक्षा, समूह तैयार करेंगे पोषण आहार, स्कूल ड्रेस सिलेंगी महिलाएं

शाहडोलNov 24, 2017 / 02:20 pm

Shahdol online

Chief Minister said in Skill Development cum Antyodaya Mela

Chief Minister said in Skill Development cum Antyodaya Mela

मुख्यमंत्री ने 337 करोड़ से अधिक के कार्यों की रखी आधार शिला

अनूपपुर – ‘मैं आपका मुख्यमंत्री नहीं, मैं आपके प्रदेश का सेवक हूं। अपने भांजा भांजियों के भविष्य संजोने वाला मामा तथा आपके परिवार के सदस्य का बेटा और भाई हूं।Ó प्रदेश को विकास के पथ पर लाना मेरा मुख्य उद्देश्य है। अनूपपुर जिलेवासियों को विकास के लिए तरसना नहीं होगा। अनूपपुर जिले का होगा सर्वांगीण विकास, युवाओं को मिलेगा रोजगार मिलेगी तथा ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने उनके समूहों के माध्यम से पोषण आहार तैयार करने और स्कूलों में उपलब्ध होने वाले स्कूली ड्रेसों की सिलाई की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। प्रशिक्षित युवाओं को गैर शासकीय क्षेत्रों में रोजगार के समुचित अवसर मुहैया कराए जाएंगें। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार २३ नवम्बर को जैतहरी जनपद पंचायत के मिनी स्टेडियम में आयोजित विकास यात्रा, कौशल विकास सह अन्त्योदय मेले के सम्बोधन के दौरान
कही।
इस दौरान अनूपपुर जिला प्रभारी मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, शहडोल सांसद ज्ञान सिंह, जिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष रामदासपुरी, अनिल गुप्ता, सदस्य अन्त्योदय समिति ओमप्रकाश द्विवेदी, कमिश्नर शहडोल बीएम शर्मा, कलेक्टर अनूपपुर अजय शर्मा, कैलाश मरावी, भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे। गुरूवार की दोपहर २.०२ बजे जैतहरी सिवनी मैदान हेलीपैड उतरे मुख्यमंत्री काफिले के साथ २.१५ बजे मिनी स्टेडियम मंच पर पहुंचे। जहां ३३७ करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। इस मौके पर कन्या पूजन कर रोजगार सह अंत्योदय मेले का शुभारम्भ किया। अपने ३० मिनट के सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा अनूपपुर जिले को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगा, जिले में लगभग 336 करोड़ से अधिक की सड़के औंर अन्य निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब रेत की नीलामी का कार्य ग्राम पंचायतें करेंगी। ग्राम पंचायतों के माध्यम से रेत की नीलामी करने से इसका सीधा लाभ प्रदेश के नागरिकों को मिलेगा साथ ही इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जैतहरी कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल की छात्राओं की मांग पर परिसर में हॉल भवन के निर्माण कराने के निर्देश दिए। जबकि शासकीय कॉलेज जैतहरी की छात्राओं की मांग पर कॉलेज में नए सत्र से बीएससी और बीकॉम विषयक के पाठ्यक्रम आरम्भ कराने के आश्वासन दिए। वहीं उन्होंने अनूपपुर जिले के चचाई, राजेन्द्रग्राम-कोतमा जोडऩे वाली ५२ किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के उत्थान के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाली पोषण आहार को कंपनी के बजाय अब महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से तैयार किए जाने की जानकारी दी। साथ ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं के स्कूली ड्रेस की सिलाई भी समूहों के कंघों पर डालकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। वहीं मुख्यमंत्री अपने चित परिचित अंदाज में पूर्व घोषणाओं को दुहराते हुए जनता की तालियां बटोरी।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र ज्ञान सिंह ने कहा कि क्षेत्र की लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप मध्यप्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में वृहद संख्या में निर्माण कार्य कराए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने भी
कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लगभग 3500 हितग्राहियों को 15 करोड़ से अधिक के हितलाभों का वितरण किया गया।
एक नजर इधर भी…
– अपने निर्धारित समय से २० मिनट विलम्ब मंच पर पहुंचे।
– शिलान्यास के दौरान भाजपा पदाधिकारियों को फोटो खींचवाने लगी होड़
– मंच पर बार बार अपनी घड़ी देखकर कलेक्टर द्वारा किए जा रहे स्वागत भाषण पर जल्दीबाजी दिखे
– सांसद ज्ञान सिंह ने हंसी के अंदाज में अपनी भाषण शैली प्रस्तुत की
– पत्रिका में छपी खबर उच्च शिक्षा की कमजोर बुनियाद में शिक्षा व्यवस्थाओं पर कार्यक्रम की शुरूआत की
– मुख्यमंत्री ने पुराने वादों को ही दुहराया
– जैतहरी में मुख्यमंत्री के आगमन पर आगामी नगरपंचायत चुनाव से जोड़ बाजारों में चर्चाएं रही आम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो