रोजगार मेले में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, 617 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण
निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे मुख्यमंत्री
शाहडोल
Updated: February 23, 2022 09:25:35 pm
शहडोल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 25 फरवरी को जिले का संभावित दौरा है। यहां वह शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित रोजगार मेला में अपनी सहभागिता निभाने के साथ-साथ जिले के विभिन्न कार्यों एवं भवनों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। शहडोल सिवरेज योजनान्तर्गत नगरपालिका क्षेत्र शहडोल में मल जल निस्तारण कार्य कुल लागत लगभग 172.62 करोड़, मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना नगर परिषद बुढार लागत लगभग 15.30 करोड, बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल का लोकार्पण, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शहडोल का लोकार्पण, कन्या शिक्षा परिषद् बिरौडी भवन का लोकार्पण, कन्या शिक्षा परिषद कटकोना भवन का लोकार्पण, सर्किट हाउस के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण आदि कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर वंदना वैद्य ने सभी जिला अधिकारियों की बैठक लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने पीएम स्व निधि, ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर, शहरी स्ट्रीट वेंडर, जनसम्पर्क विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग पीएम रोजगार सृजन योजना, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, आजीविका मिशन, वन धन योजना, क्रेडिट बैंकर्स लिंकेज योजना, मुद्रा योजना, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर विभागीय जनहितकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी का स्टॉल लगाया जाएं साथ ही योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर बुलाएं। जिससे उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा लाभान्वित किया जा सकें। कलेक्टर ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो डियूटी दी गई है उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था एवं पेयजल आदि की व्यवस्था की जाएं। हैलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियां की जाए। एम्बुलेंस मय चिकित्सक दल एवं अग्नि शामक वाहन आदि की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से निर्धारित की जाए। कलेक्टर ने विद्युत मंडल के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर विद्युत प्रवाह बाधित न हो साथ ही लाइट बैकअप व्यवस्था भी रखें। हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाए। हैलीपेड व कार्यक्रम स्थल को सेनिटाइज किया जाए साथ ही कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था करें। बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चन्द्र, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग रणजीत सिंह, कार्यपालनय यंत्री पीआईयू रामाकंात पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास शालिनी तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर, जिला आपूर्ति नित्रयंक कमलेश टाण्डेकर, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री पीएचई एबी निगम, उप संचालक कृषि आरपी झारिया, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

रोजगार मेले में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, 617 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
