scriptchild adoption shivalay shishu grih shahdol to finland | दिव्यांग समझकर जिले नाली में फेंक दिया वो बच्चा अब विदेश में रहेगा | Patrika News

दिव्यांग समझकर जिले नाली में फेंक दिया वो बच्चा अब विदेश में रहेगा

locationशाहडोलPublished: Jan 31, 2023 05:44:09 pm

Submitted by:

Manish Gite

शिवालय शिशु गृह में 14 माह रहा, अब फिनलैंड की ईवा हेलेना ने लिया गोद

shahdol2.png

शहडोल। दिव्यांग होने की वजह से जिस बच्चे को परिजनों ने नाली के किनारे छोड़ दिया था, उस बच्चे की परवरिश अब विदेश में होगी। शहडोल के शिवालय शिशु गृह में पल रहे 14 माह के अक्षय को फिनलैंड के हिलसिंकी निवासी ईवा हेलेना पुत्रो ने एडाप्ट किया है। जिसे लेने के लिए वह रविवार को शहडोल पहुंची। जहां सोमवार को पूरी प्रक्रिया के बाद बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया गया। अब वह बच्चे को लेकर दिल्ली जाएंगी वहां से फिनलैंड के लिए रवाना होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.