संभाग भर के बच्चों ने सूटिंग में दिखाई प्रतिभा, विशेषज्ञ करेगें शूटरों का चयन
रायफल, शॉटगन व पिस्टल चलवाकर टैलेंट सर्च किया
शाहडोल
Published: May 07, 2022 09:27:46 pm
शहडोल. गांधी स्टेडियम में शनिवार को संभाग स्तरीय रायफल, पिस्टल और शॉटगन विधा में रुचि रखने वाले खिलाडिय़ों का टैलेंट सर्च किया गया। जिसके लिए मध्यप्रेदश राज्य शूटिंग अकादमी की टीम ने टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत खिलाडियों रायफल व शॉटगन चलावकर प्रशिक्षत किया। चयन से पहले बच्चों की ऊचंाई, वजन व उम्र के साथ ही उनके ट्रायल लिया गया। जिसमें शहडोल,उमरिया व अनूपपुर के बच्चों ने रुची दिखाई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने संभाग भर से आए 13 से 16 वर्ष के 101 बच्चो को चयनित किया गया। भोपाल से आए खेल अकादमी के प्रशिक्षक व कोच ने 101 बच्चों को रायफल, शॉटगन व पिस्टल चलवाकर टैलेंट सर्च किया। सभी बच्चों का रिपोर्ट शीट तैयार कर इकठ्ठा कया गया जिसे भोपाल के सूटिगं अकादमी के विशेषज्ञ देख कर बच्चों का सलेक्शन करेगें व सूची तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा। विशेषज्ञों के बनाए हुए सूची के आधार पर बच्चों को भोपाल में सात दिवसयी नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद चयनित बच्चों को राज्य सूटिंग अकादमी के लिए भेजा जाएगा।
स्टेडियम में बच्चों को टैलेंट चयन के लिए भोपाल से जयवर्धन ङ्क्षसह चौहान पिस्टल कोच, वैभव शर्मा रायफल कोच, अपराजिता सिंह रायफल कोच, इन्द्रजीत शॉटगन कोच के साथ ही सपोर्टिंग स्टॉफ मलखानव अंकित बच्चों से रायफल चलवाकर टैलेंट सर्च किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी रविन्द्र हाडिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें ब्लॉक युवा समन्वयक अजय सोंधिया, खेल प्रशिक्षक धीरेन्द्र सिंह, कल्पना अहिरावार, अनिल सिंह, सोनू नामदेव दयानंद सोंधिया, रजनी मेश्राम, कोमल नामदेव, सुनील प्रजापति, अजय चौधरी व दिनेश चंदेल का सहायोग रहा।

संभाग भर के बच्चों ने सूटिंग में दिखाई प्रतिभा, विशेषज्ञ करेगें शूटरों का चयन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
