scriptफुटबाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, कुर्सी दौड़ में विष्णु ने मारी बाजी | Children showed talent in football, Vishnu won the chair race | Patrika News
शाहडोल

फुटबाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, कुर्सी दौड़ में विष्णु ने मारी बाजी

पत्रिका ग्लोबल फेस्ट कार्यक्रम में एडीएस ग्रुप की टी ने किया खेल का प्रदर्शन

शाहडोलMar 09, 2022 / 09:09 pm

shubham singh

फुटबाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, कुर्सी दौड़ में विष्णु ने मारी बाजी

फुटबाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, कुर्सी दौड़ में विष्णु ने मारी बाजी


शहडोल. पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के तहत मंगलवार को विचारपुर के जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान में बच्चों ने खेल प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन। फुटबाल व कुर्सी दौड़ में आदिवासी बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। एसडीएस ग्रुप के संचालक शीतल सिंह टेकाम व फुटबॉल कोच याशोदा सिंह के नेतृत्व में पत्रिका के 67 वें स्थापना दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । संचालक के द्वारा बच्चों के खेल के बारे में विधिवत बताया गया व फुटबॉल कोच ने बच्चों के फुटबॉल के बारे में बताया उन्होने कहा की विचारपुर के फुटबॉल प्लेयर आज राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है। फुटबॉल के प्लेयरों के कारण विचारपुर एक नई पहचान मिली है। वर्तमान में शासन प्रशासन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विचारपुर की चर्चा करते है। छोटे बच्चों के फुटबॉल प्रतियोगिता में हेमचंद सहीस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
पत्रिका ने दिलाई विचारपुर को अलग पहचान
एसडीएस ग्रुप के संचालक शीतल सिंह ने बच्चों को बताया कि पत्रिका अखबार में विचारपुर के खिलाडिय़ों की न्यूज को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है। जिसके कारण आज हमारा विचारपुर देश प्रदेश में अपनी पहचान बना चुका है जिसका श्रेय पत्रिका अखबार को जाता है। यहां के होनहार फुटबॉल खिलाडिय़ों की प्रतिभा को पेपर के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम अखबार ने किया है।
प्रतियोगिता में हुए विजेता
विचारपुर में खेल प्रतियोगिता के कुर्सी दोड़ में प्रथम स्थान विष्णु बैगा ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान हेमचंद सहीस को मिला व तीसरे स्थान पर राज सहीस रहा। खेल प्रतियोगिता में दिव्या सिंह, पारुल सिंह, आदर्श बैगा,अतुल, अजय, नाज, रागनी, यशकुमार,अर्श ,आकाश, पवन व द्ववारिका प्रसाद अन्य बच्चे शामिल रहे।

Hindi News / Shahdol / फुटबाल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाएं, कुर्सी दौड़ में विष्णु ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो