पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रम
शाहडोल
Published: March 07, 2022 12:29:39 pm
शहडोल. पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के अवसर पर शहीद भगत ङ्क्षसह मैदान गोरतरा में विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही पौधरोपण किया गया। ये गतिविधियों का आयोजन अदम्य युवा समिति द्वारा कराया गया। जिसमें समिति के सदस्यों के साथ छोटे-छोटे बच्चों व स्थानीय जनो ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के पूर्व अदम्य युवा समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों के साथ ही ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करते हुए उन्हे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही खेलों से होने वाले फायदों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। इस दौरान अदम्य युवा समिति के रामाराव, दुर्गेश गुप्ता, शम्भू दयासिंह, रिया कोल, अंजली बैगा, अंजली पनिका, पलक सिंह, रंजन सिंह, राहुल सिंह, अंकित साहू, सागर यादव, सोभी बैगा सहित अन्य ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।
सदस्यों ने भी किया पौधरोपण
पत्रिका ग्लोबल फेस्ट के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान अदम्य युवा समिति के सदस्यों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा खेल मैदान के चारो तरफ फदलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। जिसमें आम, अमरूद, जामुन, कटहल सहित अन्य पौधों को रोपा गया। साथ ही सभी लोगों ने इन पौधों के देखरेख की समुचित व्यवस्था का भी संकल्प लिया।
खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस अवसर पर अदम्य युवा समिति द्वारा बच्चों के बीच खेल-कुद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के बीच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही ग्रामीण अंचलो में विलुप्त हो रहे गिप्पी खेल भी खिलाया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों का उत्साहवर्धन करने टॉफी व अन्य सामग्री प्रदान की गई।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें