script19 दिनों तक रद्द रहेगी चिरमिरी-कटनी-चिरमिरी ट्रेन, कटनी तक जाएगी बिलासपुर-भोपाल पेसेंजर | Chirmiri-Katni-Chirmiri train will be canceled for 19 days, Katni to B | Patrika News

19 दिनों तक रद्द रहेगी चिरमिरी-कटनी-चिरमिरी ट्रेन, कटनी तक जाएगी बिलासपुर-भोपाल पेसेंजर

locationशाहडोलPublished: Oct 13, 2018 08:00:49 pm

Submitted by:

shivmangal singh

कटनी मुडवारा में नानइंटर लाकिंग की वजह से ट्रेने हुई प्रभावित

saharanpur news

train

शहडोल. त्यौहारों के सीजन में जहां एक ओर रेलव विभाग टे्रनों को रद्द कर यात्रियों की मुसीबतों को बढ़ा रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों को सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है। कटनी मुड़वारा में नानइंटर लाकिंग की वजह से चिरमिरी-मुड़वारा शटल ट्रेन को १९ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है, वहीं आगामी ३० अक्टूबर तक बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर पेसेन्जर ट्रेन का संचालन कटनी तक किया जाएगा। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होगी। बताया गया है कि पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी मुड़वारा स्टेशन में यार्ड आधुनिकीकरण हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसकी वजह से चिरमिरी-कटनी-चिरमिरी ट्रेन 1२ अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक रदद् कर दिया गया है। इसके अलावा 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस कटनी साउथ स्टेशन में समाप्त होगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाड़ी कटनी मुड़वारा एवं भोपाल के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कटनी साउथ स्टेशन से प्रारंभ होगी। उपरोक्त अवधि तक यह गाडी भोपाल एवं कटनी मुड़वारा के मध्य रद्द रहेगी।
आज रद्द रहेगी मेमू
बताया गया है कि गाड़ी संख्या ६८७४७ व ६८७४८ बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी। १४ एवं १५ अक्टूबर को गाड़ी संख्या ६८७४० व ६८७३९ बिलासपुर-पेन्ड्रारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
बिलम्ब से चलेगी यह ट्रेनें
-13 अक्टूबर को अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस अम्बिकापुर से एक घंटे देरी से रवाना होगी।
-13 अक्टूबर को बिलासपुर-पेन्ड्रा रोड मेमू बिलासपुर से एक घंटे देरी से रवाना होगी।
-13 अक्टूबर को पेन्ड्रा रोड-बिलासपुर मेमू बिलासपुर से आधे घंटे देरी से रवाना होगी।
-13 अक्टूबर को चिरमिरी-अनूपपुर पेसेन्जर चिरमिरी से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी।
दशहरा व दीपावली के लिए स्पेशल टे्रन
दशहरा एवं दीपावली पर्व पर ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शालीमार एवं जयपुर के मध्य छह फेरों के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 08061 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को शालीमार से जयपुर के लिए 15, 22 व 29 अक्टूबर एवं 05, 12 एवं 19 नवम्बर तक तथा 08062 नंबर के साथ प्रत्येक बुधवार को जयपुर से शालीमार के लिए 17, 24 व 31 अक्टूबर, 07, 14 एवं 21 नवम्बर तक चलाई जाएगी। त्यौहारों की छुट्टियों के दौरान यात्रा करने वाले यात्री इस गाड़ी में अग्रिम आरक्षण करवा कर अधिक से अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा पा सकते है। इस स्पेशल ट्रेन में एसी सेकेण्ड के चार कोच, एसी थर्ड के पांच कोच, स्लीपर चार कोच एवं दो पावरकार सहित कुल 15 कोच उपलब्ध है। यह ट्रेन सोमवार को शालीमार से छूट कर मंगलवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे आएगी और बुधवार को जयपुर से छूट कर गुरूवार को सुबह ७.१८ बजे शहडोल आऐगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो