शाहडोलPublished: Aug 19, 2023 12:10:22 pm
shubham singh
भाजपा की 40 सदस्यीय टीम करेगी स्वागत
शहडोल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 23 अगस्त को संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। मुख्यमंत्री यहां प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके पहले नगर के गांधी चौक से पाण्डवनगर तक वे रोड शो भी करेंगे। मुख्यमंत्री का स्कूटी वितरण कार्यक्रम पाण्डवनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड में होगा। इसे लेकर पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में मंच व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हंै। जिले के जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण किया जाना है, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। शिक्षा विभाग दो दिन से जिले के ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की जानकारी तैयार कर रहा हैं जिन्हें 23 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी वितरण किया जाना है। जिले से चिन्हित 144 छात्र-छात्राओं के लाइसेंस, मोबाइल नंबर, स्कूटी खरीदने के लिए संबंधित ऑटोमोबाइल का कोटेशन सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं।
11 बजे पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री के शहडोल आगमन पर पहली बार लाड़ली बहनें बाइक रैली निकालेंगी। मुख्यमंत्री 11 बजे जमुई हेलीपैड पहुंचेंगे, वहां से लल्लू चौक पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाड़ली बहनें बाइक रैली के माध्यम से गांधी चौक तक लेकर पहुंचेंगी। गांधी चौक में भाजपा पदाधिकारियों की 40 सदस्यीय टीम उनका भव्य स्वागत करेगी। गांधी चौक से रोड शो प्रारंभ होगा जो कि पाण्डवन नगर पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में समाप्त होगा। इस दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम पॉलीटेक् िनक ग्राउंड में आयोजित होगा। जहां से मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण करेंगे इसके साथ आमसभा को संबोंधित करेंगे।