शाहडोल

पालतू डॉग के साथ रेल यात्रा करने के लिए बुक कराना होगा एसी कोच का कूपा

पशुप्रेमियों की डिमांड पर रेलवे में लागू होगा नया प्लान

शाहडोलJul 20, 2019 / 09:08 pm

brijesh sirmour

Coach of AC coach will have to be booked to travel with the pet dog

शहडोल. ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री अब अपने पालतू डॉग के साथ सफर कर सकेंगे। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है, मगर इसकी अधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि रेल यात्रा करते समय कई लोग अपने पालतू डॉग को अपने साथ ही यात्रा कराना चाहते हैं। इसलिए अब रेलयात्रियों के लिए एक नया प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत यात्री यदि पालतू डॉग को अपने साथ रखना चाहता है, तो उसे प्रथम श्रेणी का पूरा कूपा बुक कराना होगा। हालांकि पार्सल में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे के नियमों के मुताबिक अब तक यदि आपको अपने पालतू डॉग या पशु को कहीं ले जाना है, तो पार्सल में बुकिंग कराना पड़ता है। जबकि कई पशु प्रेमी ऐसे होते हंै कि वह अपने पालतू डॉग को अपने साथ ही रखना चाहते हैं। सबसे ज्यादा डिमांड को डॉग को लेकर ही आती थी। इसलिए अब रेलवे ने तय किया है कि पशुपालक प्रथम श्रेणी के केबिन दो या चार बर्थ बुक कराकर डॉग को साथ ले जा सकता है। इसमें कूपा यात्री के नाम पर ही बुक होगा। रेलवे बोर्ड इस संबंध में आदेश जारी कर चुका है।

Home / Shahdol / पालतू डॉग के साथ रेल यात्रा करने के लिए बुक कराना होगा एसी कोच का कूपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.