scriptकलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त | Collector and SP seized over 200 cubic meters of illegal sand by thems | Patrika News

कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त

locationशाहडोलPublished: Jun 06, 2020 01:20:16 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

कई रेत खदानों का किया निरीक्षण, हाइवा किया जब्त

Collector and SP seized over 200 cubic meters of illegal sand by themselvesकलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त

Collector and SP seized over 200 cubic meters of illegal sand by themselvesकलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त,कलेक्टर और एसपी ने स्वयं किए 200 घन मीटर से अधिक अवैध रेत जब्त

शहडोल. ब्यौहारी जनपद क्षेत्र के बोड्हिा रेत खदान का निरीक्षण करने शुक्रवार को मौके पर पहुंचे कलेक्टर डॉ.सतेन्द्र सिंह और एसपी सत्येन्द्र शुक्ल ने आज जनपद पंचायत ब्यौहारी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम ग्राम बोड्डिहा में नदी के किनारे लगभग 13 हाइवा 200 घनमीटर बिना टेण्डर स्वीकृत एवं बिना अनुमति के वंर्षिका ट्रेडर्स द्वारा भण्डारित की गई रेत जब्त करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए।
एक हाइवा भी किया जब्त-
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने टेटका मोड़ के पास रेत से भरा हाइवा क्रमांक- यू.पी. 93 टीए- 7862 जिसमें आगे पीछे कहीं भी नंबर नहीं लिखा हुआ था। बताया गया है कि हाईवा छत्तीसगढ़ के कोटाडोल तहसील भरतपुर, जिला कोरिया से अलग-अलग दो परिवहन पास के माध्यम से जिला सतना जा रही थी, जिसमें 12 घन मीटर तथा 3 घन मीटर कुल 15 घनमीटर रेत के कागजात मिले, लेकिन गाडी ओवर लोड पाई गई। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी फरहत जहां को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो