scriptनिरीक्षण के दौरान भड़कीं कलेक्टर, दिया यह निर्देश | Collector angry to during Inspection | Patrika News

निरीक्षण के दौरान भड़कीं कलेक्टर, दिया यह निर्देश

locationशाहडोलPublished: Dec 31, 2018 07:57:18 pm

Submitted by:

shubham singh

प्राचार्य से कड़ी नाराजगी व्यक्त की

Collector angry to during Inspection

Collector angry to during Inspection

शहडोल। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने शनिवार को सोहागपुर
विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धमनीकला का भ्रमण किया।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत धमनीकला के दौरान ऑगनवाड़ी
केन्द्र, माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला, ग्राम पंचायत एवं उप
स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी
भवनों में समुचित साफ सफाई के निर्देश दिए। माध्यमिक शाला
धमनीकला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों के लिए
समुचित पेयजल व्यवस्था के निर्देश दिए । कलेक्टर ने नलों की टोटियां
खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कि तथा मौके पर उपस्थित प्राचार्य
के निर्देश दिए की वे नलों में टोटियां लगायें। कलेक्टर ने प्राचार्यं को
निर्देश दिए कि शौचालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था करने के निर्देश
दिये। स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से चर्चा
की। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र धमनीकला का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी रजिस्टरों
का निरीक्षण किया तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता को निर्देश दिये कि
आंगनबाड़ी केन्द्र मे समुचित साफ- सफाई रखें। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी
केन्द्र के निरीक्षण के दौरान दलिया, पोषण आहार का भी निरीक्षण
किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कलेक्टर
को बताया कि आज बच्चों को रोटी सब्जी दी गई है, जिस पर कलेक्टर
ने निर्देश किये कि बच्चों को मीनू के अनुसार नास्ता एवं भोजन उपलब्ध
कराना सुनिश्चित करें तथा बच्चों को भोजन एवं नास्ता उपलब्ध
कराते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने प्राथमिक
शाला भवन का भी निरीक्षण किया तथा भवन की जर्जर स्थिति पर
नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत
कराने के भी निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिये। ग्राम
पंचायत धमनीकला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंचायत भवन की
मर्मत करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिये। कलेक्टर ने उप
स्वास्थ्य केन्द्र धमनीकला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र धमनीकला के भवन का ठीक से
रखरखाव नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने ग्राम
धमनीकला के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत में प्रस्तावित खेल मैदान का
भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर मुद्रिका सिंह,
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राकेश खरे एवं अन्य अधिकारी साथ रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो