scriptकलेक्टर ने सीइओ और एडीएम को दिए दायित्व | Collector gave responsibilities to CEO and ADM | Patrika News

कलेक्टर ने सीइओ और एडीएम को दिए दायित्व

locationशाहडोलPublished: Aug 16, 2019 11:55:36 am

Submitted by:

lavkush tiwari

20 मार्च के आदेश में किया संसोधन

Collector gave responsibilities to CEO and ADM

Collector gave responsibilities to CEO and ADM

शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने 20 मार्च को किए गए आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नए आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत किसान कल्याण तथा कृषि विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, सहकारिता, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, योजना, आर्थिक एवं स्थानीय निर्वाचन एवं शहरी विकास अभिकरण विभाग के कार्य के सम्पादन के पूर्ण अधिकार जिला पंचायत सीइओ को सौंपा है। इसी प्रकार एडीएम को वरिष्ठ लिपिक एसड्ब्ल्यू एवं आरएम शाखा, भू-अभिलेख, भू-अर्जन, भू परिवर्तन शाखा, प्रशासनिक प्रकोष्ठ, जन शिकायत, जन सुनवाई, जनवाणी, आयोग एवं मंत्रीगण से संबंधित पत्राचार, सीएम हेल्पलाइन, पीजी, टीएल समाधान ऑनलाइन, परख, शिकायत सतर्कता, लोकायुक्त एवं विभागीय जांच शाखा, राजस्व, राहत, बिस्क तकावी, बीमा दुर्घटना, सोलेशियम, लोक सेवा प्रंबधक सिटिजन चार्टर शाखा, नकल एवं स्टेशनरी एवं पुस्तकालय शाखा, सूचना का अधिकार एवं अल्प बचत, राजस्व अभिलेखागार एवं सामान्य अभिलेखागार शाखा, ई-गवनेंन्स, व्यवहारवाद, आवक-जावक शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य एवं राजस्व शाखा तथा मुख्यमंत्री जनदर्शन, तीर्थदर्शन एवं कालोनी सेल के कार्य के पूर्ण अधिकार सौपा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो