scriptमनमाने बिल पर भड़के कलेक्टर, कहा रीडिंग के बाद ही भेजे बिल | Collector rages on arbitrary bill, said, send bill even after reading | Patrika News

मनमाने बिल पर भड़के कलेक्टर, कहा रीडिंग के बाद ही भेजे बिल

locationशाहडोलPublished: Sep 17, 2019 09:01:11 pm

Submitted by:

amaresh singh

पत्रिका खबर का असर

Collector rages on arbitrary bill, said, send bill even after reading

मनमाने बिल पर भड़के कलेक्टर, कहा रीडिंग के बाद भी भेजे बिल,मनमाने बिल पर भड़के कलेक्टर, कहा रीडिंग के बाद भी भेजे बिल,मनमाने बिल पर भड़के कलेक्टर, कहा रीडिंग के बाद भी भेजे बिल

शहडोल। बिना जांच और मीटर रीडिंग के औसत बिल भेजने के मामले में कलेक्टर ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर ने एमपीईबी के अधिकारियों की बैठक लेकर जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ललित दाहिमा ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति में होने वाले गतिरोध को विद्युत विभाग के अधिकारी तत्काल बंद कराएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को समुचित बिजली की आपूर्ति हो, यह ऊर्जा विभाग के अधिकारी सुनिश्चित कराएं।


बिजली के बिल समय पर पहुचाएं
कलेक्टर द्वारा विद्युत विभाग द्वारा मनमाने तौर पर बिजली बिल उपभोक्ताओं को देने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं तक सही बिजली के बिल समय पर पहुचाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि बिजली के बिल मीटर रीडिंग के बाद ही दिए जाएं और सही बिल दिए जाएं। कलेक्टर ने यह निर्देश सोमवार को टीएल बैठक में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में गौ शालाओं के निर्माण के लिए तेजी से कार्यवाही की जाए तथा की गई कार्यवाही से समय-समय पर जानकारी भी दी जाए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो