scriptकुर्सी संभालते ही अन्नदाताओं का दर्द जानने खेत पहुंच गए कलेक्टर | Collector reached the field knowing the pain of the donors as soon as | Patrika News

कुर्सी संभालते ही अन्नदाताओं का दर्द जानने खेत पहुंच गए कलेक्टर

locationशाहडोलPublished: Mar 15, 2020 08:47:49 pm

Submitted by:

ajay gupta

कुर्सी संभालते ही फसलों की स्थिति खेत निकल गए कलेक्टर

Collector reached the field knowing the pain of the donors as soon as

कुर्सी संभालते ही अन्नदाताओं का दर्द जानने खेत पहुच गए कलेक्टर

शहडोल. नवागत कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह रविवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होने सबसे पहले अधिकारियों से जिले में बारिश व ओले की वजह से हुई फसल नुकसानी की स्थिति के विषय में सबसे पहले जानकारी ली। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि किसानों की फसल नुकसानी का सर्वे कराकर छोटे-छोटे जो किसान है उनके प्रकरण प्राथमिकता से तैयार किए जाएं जिससे कि उन्हे समय पर फसल नुकसानी का मुआवजा मिल सके। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके दायित्वों के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होने सिंहपुर, सारंगपुर सहित इसके आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण कर बारिश व ओले से किसानों को हुई फसल नुकसानी का जायजा भी लिया। उल्लेखनीय है कि 1993 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं 2009 वैज के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शहडोल जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 1994 में शहडोल जिले से ही प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं प्रारंभ की थी। नवागत कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह कलेक्टर बडवानी, कलेक्टर सतना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी, दमोह एवं छतरपुर, उप सचिव आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय, एसडीएम बांधवगढ, सिंगरौली, करैरा, शिवपुरी, कटनी, अपर कलेक्टर ग्वालियर एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो