script

सड़क किनारे जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने लगाई चौपाल, पूछा किश्त मिली कि नहीं

locationशाहडोलPublished: Jul 16, 2018 01:30:52 pm

Submitted by:

shivmangal singh

आदिवासी अंचलों में कलेक्टर का दौरा, जानी समस्याएं

shahdol

सड़क किनारे जमीन पर बैठकर कलेक्टर ने लगाई चौपाल, पूछा किश्त मिली कि नहीं

शहडोल. आदिवासी अंचलों में ग्रामीणों की समस्याएं जानने के लिए कलेक्टर ने गांव में सड़क किनारे ही चौपाल लगा ली। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने गोहपारू के खांड एवं असवारी में जनचौपाल लगाई। कलेक्टर ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की प्राप्ति एवं आवास निर्माण में आ रही समस्याओं, पेंशन योजनाओ का वितरण, कल्याणी योजना के हितग्राहियों से चर्चा, सरल विद्युत बिल भुगतान योजना, मुख्यमंत्री विद्युत बिल माफी योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि संबल योजना के तहत प्रसूति सहायता, नि:शुल्क शिक्षा, दुर्घटना एवं आकस्मिक मृत्यु पर सहायता, अन्त्येष्ठि सहायता का प्रावधान है। इस दौरान कलेक्टर ने गोहपारू विकास खण्ड के ग्राम खांडा में बीएसडब्ल्यू के छात्र कृष्णकुमार सिंह एवं छात्रा सोनम गुप्ता द्वारा संबल योजना के प्रचार-प्रसार हेतु किये जा रहे दीवार लेखन की सराहना की तथा उन्हें गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने के लिए आम नागरिक को जागरुक करने की समझाइस दी। भ्रमण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सतीश राय, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय, सहायक यंत्री राकेश द्विवेदी मौजूद रहे।
मड़सा में लगेगा शिविर
बुढ़ार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भठिया के ग्राम मड़सा में अचानक पहुंचकर चबूतरे में बैठकर कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होने ग्रामीणों द्वारा पेंशन भुगतान नहीं होने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से नहीं होने, प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा मजदूरी भुगतान की शिकायत पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकाम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार को आगामी बुधवार को शिविर लगाकर समस्याओं के निराकरण के निदेश दिये। कलेक्टर ने कहा कि विधवा महिलाओं को कल्याणी योजना का लाभ दिया जाये। ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव पवन तिवारी की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम जैतपुर सतीष राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पाण्डेय, जिला आपूर्ति अधिकारी जेएल चौहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकाम उपस्थित थे। कलेक्टर ने उपस्थित जनसमूह से आंगनबाड़ी संचालन की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नियमित होना बताया गया। इसी तरह ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में शिक्षक समय पर उपस्थित होते हैं तथा अध्यापन कार्य करते हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, संबल योजना, सरल विद्युत बिल योजना तथा मुख्यमंत्री विद्युत बिल माफी योजना की जानकारी दी तथा ग्रामीणों से योजना के लाभ का फीडबैक प्राप्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो