scriptशाम होते ही अफसरों के साथ साइकिल में निकले कमिश्नर, हाथ में पकड़ा माइक फिर | commissioner cycle raily for increase percentage of loksabha voting | Patrika News

शाम होते ही अफसरों के साथ साइकिल में निकले कमिश्नर, हाथ में पकड़ा माइक फिर

locationशाहडोलPublished: Apr 17, 2019 08:33:25 pm

Submitted by:

shubham singh

वोटर्स के साथ साइकिल में निकले कमिश्नर और अधिकारी, मतदाता जागरूकता को लेकर शहर में निकाली साइकिल रैली

commissioner news

loksabha election

शहडोल। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कमिश्नर शोभित जैन के नेतृत्व में बुधवार को विशाल मतदाता साईकिल रैली आयोजित की गई। रैली कमिश्नर कार्यालय से कमिश्नर शोभित जैन के नेतृत्व में शुरू हुई तथा जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैण्ड, गांधी चौक होते हुये रेलवेे स्टेशन में संपन्न हुई। रैली में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियोंं ने चला चली मतदान करी, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे लगाए। प्रेक्षक रंजन कुमार ने मतदाताओं को रेलवे स्टेशन में मतदान करने की शपथ दिलाई। कमिश्नर शोभित जैन ने कहा कि लोकतंत्र को सषक्त और मजबूत बनाने के लिए मतदान बेहद जरूरी है। रैली में सीईओ चैतन्य एस कृष्ण, संयुक्त कलेक्टर सुरेश अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीएम सतीश राय, डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी, सीएमएचओ डॉ राजेश पाण्डेय, सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव, खनिज अधिकारी फरहत जहां, डीईओ उमेश कुमार धुर्वे, सीएमओ अमित तिवारी, डीपीसी डॉ. मदन त्रिपाठी, सीईओ मुद्रिका सिंह, रेलवे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक स्टेशन केपी. गुप्ता, एके मोहन्ती, रामाराव सहित कई वोटर्स मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो