शाहडोल

आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी मामले में कमिश्नर ने जेडी से मांगी रिपोर्ट

अविवाहित व बीपीएल के अंक न जोड़ते हुए कम अंक बताकर कर दिया अपात्र

शाहडोलJan 21, 2022 / 01:50 pm

shubham singh

Commissioner sought report from JD in case of disturbances in Anganwadi recruitment

शहडोल. अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों मे हुई भर्ती प्रक्रिया की गड़बडी को कमिश्रर राजीव शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को पत्र जारी करते हुए जबाव मांगा है। पुष्पराजगढ़ ब्लॉक के ग्राम भेजरी निवासी जानमती ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर निकली भर्ती पर आवेदन किया था। भर्ती प्रक्रिया में जानमती के अविवाहित व बीपीएल के अंक न जोड़ते हुए उसे कम अंक बताकर अपात्र कर दिया गया था। जिसकी शिकायत जानमती ने कमिश्नर कार्यलय आकर लिखित आवेदन देते हुए जांच की मांग की थी। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया था कि आंगनबाड़ी भीर्ती में मेरे द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें जारी अंनतिम सूची में 30 वर्ष से अधिक अविवाहित होने की स्थिति का 10 अंक नही जोड़ा गया है। इसके अलावा बीपीएल का भी 10 अंक नहीं जोड़ा गया। शिकायत में यह भी बताया गया था की 12वीं में मेरे 60.8 प्रतिशत अंक थे वहीं मेरे बाद के आवेदक के 55.6 प्रतिशत अंक ही रहे है । उसके बाद भी विभाग के द्वारा हेर-फेर करते हुए कम अंक पाने वाले को पात्र करते हुए भर्ती किया गया है। कमिश्रर को शिकायत देते हुए जानमती ने उचित जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। शिकायत को गंभीरता से देखते हुए कमिश्रर ने संयुक्त संचालक महिला बाल विकास को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि उक्त मामले की उचित जांच रिपोर्ट कार्यलय में प्रसतुत करें। गौरतलब है कि गड़बड़ी को लेकर अन्य आवेदकों ने भी कलेक्टर न्यायालय अनूपपुर में आवेदन लगाया है, यहां भी सुनवाई चल रही है।

Home / Shahdol / आंगनबाड़ी भर्ती में गड़बड़ी मामले में कमिश्नर ने जेडी से मांगी रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.