सर्वर में बढ़ा दबाव, घंटो प्रभावित रहता है काम
रजिस्ट्री के साथ गाइडलाइन व मेंटेनेंस का चल रहा काम
जमीनों की मूल्यवृद्धि के फेर में बढ़ा दबाव, देर रात तक चल रहा काम
शाहडोल
Published: March 31, 2022 11:58:49 am
शहडोल. अप्रेल से नई गाइड लाइन लागू होगी जिसके साथ ही जिले की कई लोकेशनों में जमीन के दाम बढऩे की संभावना है। ऐसे में जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले मार्च में ही जमीन के दस्तावेज कराने में लगे हुए हैं। स्थिति यह है कि लगातार स्लॉट बढ़ाने के बाद भी एडवांस बुकिंग चल रही है। ऐसे में आईजीआर के संपदा सर्वर में लोड बढा है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि दिन में बार-बार सर्वर डाउन हो जा रहा है। जिस वजह से दस्तावेज संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है। स्लॉटो की संख्या बढ़ाने की वजह से पहले से ही वर्कलोड ज्यादा है। ऐसे में सर्वर डाउन होने की वजह से काम करने में और भी समस्या हो रही है। साथ ही पक्षकारों को भी अपना काम कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
79 से बढ़ाकर कर दिए 120 स्लॉट
दस्तावेजों को लेकर बढ़ रहे दबाव और पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रही एडवांस बुकिंग को देखते हुए पंजीयन विभाग ने स्लॉटों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है। पिछले सप्ताह जहां 79 स्लॉट बुक हो रहे थे जिन्हे इस सप्ताह बढ़ाकर सीधे 120 कर दिया गया है। इसके बाद भी दबाव कम नहीं हुआ है।
लक्ष्य पूरा करने का दबाव, एक दिन शेष
पंजीयन विभाग पर भी लक्ष्य पूरा करने का दबाव है। विभाग को जो वार्षिक लक्ष्य मिला था वह तो पूरा हो गया है लेकिन मार्च माह के लिए मिले अतिरिक्त लक्ष्य से लगभग 3 करोड़ अभी विभाग पीछे चल रहा है। उल्लेखनीय है कि पंजीयन विभाग को इस वित्तीय वर्ष में 44 करोड़ का लक्ष्य मिला था। वहीं मार्च में 8 करोड़ का अतिरिक्त लक्ष्य दिया गया था। जिसके विपरीत विभाग ने अब तक लगभग 49 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लिया है। लक्ष्य पूरा करने और दस्तावेज पूरे करने विभागीय अमला देर रात तक काम कर रहा है।
बढ़े हुए दामों से बचने आगे आ रहे पक्षकार
उल्लेखनीय है कि जिला मूल्यांकन समिति द्वारा जमीन संबंधी नई गाइड लाइन तैयार कर केन्द्रीय मूल्यांकन समिति को भेजी गई है। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद अप्रेल माह से नई गाइड लाइन लागू हो जाएगी। जिसमें ज्यादातर लोकेशनों में 20-25 प्रतिशत तक भूमि के बाजार मूल्य में वृद्धि होने की संभावना है। भूमि के दामो में वृद्धि हो इससे पहले पक्षकार जमीन संबंधी दस्तावेज कराने में जुटे हैं। अब जब दो दिन और शेष रह गए हैं तो यह दबाव और भी बढ़ गया है।
इनका कहना है
नई गाइड लाइन लागू होने के पहले ज्यादा से ज्यादा पक्षकार दस्तावेज करा रहे हैं। दस्तावेजों के साथ गाइड लाइन को लेकर चल रहे काम की वजह से दबाव बढ़ा है ऐसे में सर्वर डाउन हो रहा है। हम देर रात तक रुककर काम निपटा रहे हैं।
जयसिंह सिकरवार, उप पंजीयक सोहागपुर।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें