शाहडोल

सभी थानों में सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा का करें व्यापक इंतजाम

एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की

शाहडोलJan 20, 2021 / 09:40 pm

amaresh singh

सभी थानों में सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा का करें व्यापक इंतजाम

शहडोल। एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बुधवार पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थानो के थाना प्रभारियो तथा पुलिस अधिकारियो की बैठक लेकर निर्देशित किया कि जिले के सभी थानो में सीसीटीवी कैमरे तथा खिड़की एवं रोशनदानो में जाली इत्यादि लगवाकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम सहित मूलभूत व्यवस्थाएं बनाए। इसी प्रकार जिले के थानों के हवालातों में भी सीसीटीवी कैमरे तथा खिड़कियों एवं रोशनदानो में जॉली इत्यादि लगाकर सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाए। उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया कि वे 15 दिवस के अंदर तत्संबंधी प्रमाण-पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। बैठक में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सहित सम्मंस वारंट, स्थायी वारंट की तमीली सहित अन्य प्रकरणो की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि, आपराधिक प्रकरणों में कड़ाई से कार्रवाई करे जिसे जिले में आपराधो की संख्या नगण्य हो सके। एसपी ने स्थायी वारंट की तमीली संतोषजनक करने पर थाना प्रभारी धनपुरी को 500 रुपए का पुरस्कार देने की भी बात कही। इस मौके पर एडिश्नल एसपी मुकेश वैश, डीएसपी व्हीडी पाण्डेय, सोनाली गुप्ता सहित सभी थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.