scriptपुलिस के पहरे में रहेगी बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियां | Confidential materials of board examination will be kept under police | Patrika News

पुलिस के पहरे में रहेगी बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियां

locationशाहडोलPublished: Feb 26, 2020 08:38:02 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

केन्द्राध्यक्षों की पेटियों में कैद हुई गोपनीय सामग्रिया, दो मार्च से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षाएं

पुलिस के पहरे में रहेगी बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियां

पुलिस के पहरे में रहेगी बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्रियां

शहडोल. आगामी दो मार्च से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा होने वाली कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्रियां पर अब जिले के विभिन्न थानों में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। गोपनीय सामग्रियों का बुधवार को संभागीय मुख्यालय के समन्वय संस्था शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक दो से वितरण किया गया। जहां केन्द्राध्यक्षों एवं उनके सहायकों ने सामग्रियां प्राप्त करके अपनी-अपनी पेटियों कैद कर गंतव्य को रवाना हो गए। यह सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा। बताया गया है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की गोपनीय सामग्रियों को दो अलग-अलग पेटियों में रखा गया है। ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार का संसय न रहे। संस्था में स्ट्रांग रूम को दोपहर करीब एक बजे खोला गया। इसके बाद सामग्रियों का वितरण शुरू हुआ। वितरण कार्य में माशिमं भोपाल से पार्टी आफिसर प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल भी पहुंचा था। साथ जिला शिक्षा अधिकारी रणमत ङ्क्षसह और विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य कई प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो