शाहडोल

जंगल में युवक और भालू के बीच आधे घंटे तक हुआ संघर्ष, अंत में भालू ने मानी हार

घायल युवक का अस्पताल में हो रहा इलाज

शाहडोलApr 21, 2019 / 08:45 pm

raghuvansh prasad mishra

जंगल में युवक और भालू के बीच आधे घंटे तक हुआ संघर्ष, अंत में भालू ने मानी हार

रसमोहनी। जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगमा गॉव में रविवार को सुबह महुआ बिनने गये युवक पर भालू ने हमला कर दिया । जिससे दयाशंकर नामक 30 वर्षीय युवक घायल हो गया । बताया गया है कि पहले युवक भालू से बचने के लिए लुका छिपी का खेल खेलता रहा। आधे घंटे तक युवक भालू के हमले को अपने आप बचाता रहा। लेकिन जब युवक हार मान लिया तो भालू ने हमला कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर सलीम खॉन द्वारा एक हजार रूपाए नगद उपचार के लिए पीडि़त को सहायता राशि दी गई्र है।
जंगल में लगी भीषण आग
वन परिक्षेत्र गोहपारू अतर्गत लफदा बन चौकी के पीछे जंगल में भीषण आग लगने की खबर है। यह आग जंगल को दो किलोमीटर तक अपनी चपेट में ले लिया है। जिसकी जानकार वन अमले को होते हुए भी अब तक आग को बुझाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वनपरिक्षेत्र में हर साल आग लगती है। जिसमे सैकड़ो हरे-भरे पेड़ जल कर राख हो जाते है। इस आग में वन अमले की भी शह होती है। इस वनपरिक्षेत्र में वन माफिया लगातार जंगल को वीरान कर रहा है। जिसके ठूठों को नष्ट करने के लिए भी आग का सहारा लिया जाता है।
किसान कांग्रेस का सचिव बनाया गया
मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के द्वारा चंद्रशेखर सिंह जैतपुर को किसान कांग्रेस का सचिव बनाया गया है। चंदशेखर सिंह को पदाधिकारी बनाए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैतपुर के ब्लॉक अध्यक्ष विकास मिश्रा, उषा कुमारी सिंह बिरौली, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण दास शर्मा ,कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,लाली सोनी ,सत्येंद्र सिंह ,कन्हैया लाल सोनी, रामदीन सिंह ,मथुरा साकेत, कयूम खान, मिथिला प्रसाद मिश्रा ,शंभू अगरिया ने खुशी जाहिर की है।

Hindi News / Shahdol / जंगल में युवक और भालू के बीच आधे घंटे तक हुआ संघर्ष, अंत में भालू ने मानी हार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.