scriptगड़बड़ी को लेकर कांग्रेस और भाजपा अलर्ट | Congress and BJP alerts about disturbances | Patrika News

गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस और भाजपा अलर्ट

locationशाहडोलPublished: May 22, 2019 08:55:52 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

दोनों पाटियां कर रहीं ईव्हीएम की निगरानी

Congress and BJP alerts about disturbances

Congress and BJP alerts about disturbances

शहडोल. लोकसभा चुनाव के पालीटेकनिक कालेज परिसर में ईव्हीएम के स्ट्रांग रूम में पहुंचने के बाद ही कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात कर निगरानी मे लगाया है। भाजपा द्वारा किसी कार्यकर्ता का नाम नहीं बल्कि समय समय पर अभिकर्ताओं और अभ्यर्थियों के माध्यम से निगरानी कराई जा रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा चार पार्टी कार्यकर्ताओं की डयूटी 29 अप्रैल से लगाई गई है जिनके द्वारा सिफ्ट बाई सिफ्ट निगरानी बारी बारी से की जा रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा बकायदे तौसीफ, भूपेन्द्र सतीष और नियामुद्दीन को ईव्हीएम मशीन की निगरानी के लिए तैनात किया गया है। बताया गया है कि इन लोगों द्वारा हर दो घंटे के अन्तराल से इव्हीएम की निगरानी की जा रही है। इसी तरह समय- समय पर भाजपा के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौका मुआयना कर जायजा ले रहे हैं। 23 मई को जिले की तीन विधानसभाओं जयङ्क्षसहनगर, जैतपुर और ब्यौहारी विधानसभाओं के बोटों की गिनती एक साथ कराई जाएगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र में आने वाली विधानसभा जयसिंहनगर और जैतपुर तथा सीधी लोकसभा क्षेत्र में जिले की ब्यौहारी विधानसभा के बोटों की गिनती एक साथ कराई जाएगी और नतीजा अनूपपुर जिले से घोषित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो