scriptपरीक्षा को पढ़ाई से नहीं जिन्दगी से जोडि़ए | Connect exams not with studies | Patrika News

परीक्षा को पढ़ाई से नहीं जिन्दगी से जोडि़ए

locationशाहडोलPublished: Jan 20, 2020 09:59:21 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

स्कूलों में किया गया पीएम से परीक्षा से बातचीत का सीधा प्रसारण

परीक्षा को पढ़ाई से नहीं जिन्दगी से जोडि़ए

परीक्षा को पढ़ाई से नहीं जिन्दगी से जोडि़ए

शहडोल. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम का प्रसारण सोमवार को जिले के कई हाई एवं हायर सेकेन्ड्री स्कूलों में किया गया। कई स्कूलों में टीवी व एलसीडी के माध्यम से सीधा प्रसारण हुआ तो ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम को देखने और सुनने की व्यवस्था हर शासकीय और अद्र्धशासकीय स्कूलों में किया गया। इस कार्यक्रम का दूरदर्शन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, रेडियो चैनल ऑल इंडिया रेडियो मीडियम वेब और ऑल इंडिया रेडियो एफएम चैनल पर प्रसारित किया गया। परिचर्चा के दौरान प्रधान मंत्री जी ने बताया कि परीक्षा केवल विद्यालय स्तर की नहीं वरन् व्यक्ति जीवन के प्रत्येक क्षण में कोई न कोई परीक्षा से गुजरता है, पढ़ाई को परीक्षा से नहीं बल्कि जिन्दगी से जोडिय़े। विद्यालयी शिक्षा वास्तविक जिन्दगी में सफलता प्रदान करती है। परीक्षा पे चर्चा विषय पर छात्रों को सकारात्मक सोच, प्रेरणा ,साहस आदि गुणों की महत्ता बताई और बताया कि विफलता का मतलब रूकना नहीं है बल्कि सफलता की ओर न बढऩा है।
बच्चों ने उत्साह के साथ निभाई सहभागिता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा विषय पर हुई परिचर्चा को महर्षि विद्या मंदिर के छात्रो ने भी प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरी तनमयता के साथ सुना। बच्चों को प्रधानमंत्री ने बताया कि तकनीकी ज्ञान आज की पीढ़ी को होना आवश्यक है लेकिन इसके साथ ही तकनीकी मुक्त समय भी अपने को देना चाहिए। साथ ही बच्चों को घर में परिवार के बुजुर्गों के साथ बैठकर उनके जीवन के अनुभव एवं संस्कार को सुने, जो सफलता के लिए आवश्यक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो