scriptनगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप | Consignment of pesticides and sanitizer reached the city | Patrika News

नगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप

locationशाहडोलPublished: Apr 07, 2020 08:03:34 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

चार लाख से अधिक सामग्री की सप्लाई

Consignment of pesticides and sanitizer reached the cityनगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप

Consignment of pesticides and sanitizer reached the cityनगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप,नगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप,नगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप,नगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप,नगर में पहुंची कीटनाशकों और सेनेटाइजर की खेप

शहडोल. नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संसाधन की कमी से निपटने के लिए नपा ने लगभग 4 लाख रुपए कीमत की कीटनाशक दवाइयों के साथ ही सेनेटाइजर की खेप मंगाई है। उक्त कीटनाशक भोपाल की फर्म महावीर इंजिनियरिेंग वक्र्स ने सोमवार को की है। नपा द्वारा उक्त सामग्री का भण्डारण जय स्तंभ स्थित नपा कैंपस में कराया गया है। नगर में सेनेटाइजर की व्यवस्था और संक्रमण को लेकर पत्रिका ने खबर का प्रकाशन किया था, इसके बाद नपा ने नगर को सेनेटाइज करने और कीटनाशक का छिडकाव करने खेप मंगाई है। बताया गया है कि नपा ने 1000 लीटर 2 लाख 63 हजार रुपए की सोडियम हाइपोक्लोराइड, 1000 किलो 89 हजार 680 रुपए कीमत की फिनोलिक पावडऱ, लगभग 1 लाख रुपए लागत की 500 लीटर मेलाथियान, और 59 हजार रुपए कीमत की 250 एमएल की 250 नग सेनेटाइजर की खरीदी की है। इस संबन्ध में सीएमओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कीटनाशकों की कमी के कारण सामग्री की मांग मुख्यालय से की गई थी, जरूरत के हिसाब से दवाइयों का छिड़काव नगर में कराया जाएगा, जिससे नगर में संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो