scriptदेवगवां में फर्जी मस्टर व कागजों पर हुआ निर्माण | Construction of false master and paper on paper | Patrika News

देवगवां में फर्जी मस्टर व कागजों पर हुआ निर्माण

locationशाहडोलPublished: Jan 15, 2019 09:17:26 pm

Submitted by:

shivmangal singh

कमिश्नर की जनसुनवाई में आई शिकायत

Construction of false master and paper on paper

Construction of false master and paper on paper

शहडोल. देवगवां के उप सरपंच अरूण तिवारी ने रोजगार सहायक व सचिव द्वारा 06 वर्षों से फर्जी मस्टर व कागजों में निर्माण कार्य कर राशि हड़पने की जनसुनवाई मेें शिकायत की, जिसे कमिश्नर ने कलेक्टर शहडोल की ओर आवेदन जांच हेतु प्रेषित किये। कमिश्नर जेके जैन ने मंगलवार को जन सुनवाई में संभाग के दूर दराज के क्षेत्रों के आये लोगों की समस्यायें सुनी और उनके आवेदन त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर प्रेषित किया। जन सुनवाई में उमरिया जिले की थाना नौरोजबाद के ग्राम मछेहां निवासी मुन्नी बाई ने बताया कि मेरा प्रधानमंत्री आवास बन रहा था, जिसे गांव के बलबीर, नानबाबू व सुखदेव ने बनाने से मना किया और गैंती सब्बल से मेरा मकान गिरा दिया। कमिश्नर ने मुन्नी बाई के आवेदन को कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार संतोष कुमार निवासी ग्राम झाईंताल अनूपपुर एवं भानमती सिंह निवासी ग्राम पडऱी पोस्ट गौरेला जिला अनूपपुर ने आवेदन में बताया कि वर्ष 2010 से अक्टूबर 2018 तक अतिथि शिक्षक के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला में कार्य किया, जिसका दो तीन माह का वेतन प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार पटेल ने नहीं दिया एवं कार्य से भी हटा दिया तथा अपनी पत्नी को रख लिया। उक्त अवधि का भुगतान कराया जाये तथा पुन: कार्य में रखवा जाये, जिस पर कमिश्नर ने उनके आवेदन को कलेक्टर अनूपपुर की ओर अग्रेषित किया। साधना त्रिपाठी वार्ड नं. 16 घरौला मोहल्ला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि मेरे स्वर्गीय पिता शेषमणि त्रिपाठी जल संसाधन विभाग अनूपपुर में पदस्थ थे, जिनकी मृत्यु 23 अप्रैल 2006 में हो गई थी। मैंने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन दिया पर कोई कार्यवाही न होने के कारण उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील किया। जिस पर 17 जनवरी 2018 को न्यायालय द्वारा 60 दिवस के अन्दर अनुकम्पा नियुक्ति देने का आदेश पारित किया, परन्तु आज तक कोई कार्यवाहीं नहीं की गई। कमिश्नर ने उनका आवेदन त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर अनूपपुर की ओर प्रेषित किया। सीता बाई सिंह ग्राम तरेरा छतैनी राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर ने आयुक्त को आवेदन देकर बताया कि 26 नवम्बर 2018 को स्कूल में पदस्थ कृष्णकान्त सिंह द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई, जिसकी रिपोर्ट थाने मेें दर्ज कराई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई, आयुक्त ने उनके प्रकरण को आईजी शहडोल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा है। सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भन्नी ब्यौहारी ने अपनी जमीन का सीमांकन नहीं करने तथा एसडीएम को अपील करने पर खारिज कर देने के कारण 08 फरवरी 2018 को कलेक्टर शहडोल को दिये गये आवेदन में कार्यवाही नहीं करने संबंधी आवेदन आयुक्त को दिया, जिसे समुचित निराकरण हेतु आयुक्त ने कलेक्टर शहडोल की ओर प्रेषित किया। समधारी सिंह निवासी बरदढार पाली जिला उमरिया ने पंचायत में रेता गिट्टी की राशि रूपये 50000 नहीं दिये जाने के कारण भुगतान कराने का आवेदन दिया, जिसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया की ओर प्रेषित किया। कुसुम बाई सिंह निवासी दुवारी पंचायत केकरिया पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर ने आवेदन देकर बताया कि 11 वर्षीय पुत्री कुमारी वंदना कुआं में गिर जाने से 12 अगस्त 2017 को मृत होने पर शासन द्वारा तहसीलदार व एसडीएम को आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, उनके आवेदन को कमिश्नर ने त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर अनूपपुर को प्रेषित किया। जनसुनवाई में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
कलेक्ट्रेट में आए 26 आवेदन
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जन सुनवाई में दूर दराज से आये लोगों ने समस्याओं के आवेदन जन सुनवाई में उपस्थित अपर कलेक्टर अशोक ओहरी और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी को दिये। जन सुनवाई में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुये। रंजीत मांगेरे पिता मदन मोंगरे निवासी गोहपारू द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके पिता स्वास्थ्य विभाग में स्वीपर के पद पर पदस्थ थे, उनकी मृत्यु के पश्चात् आवेदक को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाई जाये। तत्संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सुशीला प्रजापति पति विजय प्रजापति निवासी ग्राम बलबहरा भूमिहीन एवं आवासहीन है तथा गरीबी रेखा में नाम जोडऩे हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्राप्त आवेदन पर तहसीलदार जैतपुर को नियमानुसार नाम जोडऩे हेतु निर्देशित किया। मुन्नी बाई पति दउआ रैदास निवासी पोस्ट लोढ़ी थाना गोहपारू ने आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके द्वारा एलआईसी एजेण्ट रामदास चर्मकार को बीमा का किस्त लगातार दिया जाता था पति दउआ रैदास की मृत्य के पश्चात् एलआईसी ऑफिस जाने पर मालूम हुआ कि एजेण्ट ने सिर्फ एक किस्त जमा किया है, पैसा वापस दिलाने की मांग की, इस पर प्रबंधक एलआईसी को नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। ओमप्रकाश सोनवानी पिता बारेलाल सोनवानी निवासी कोतवाली कॉलोनी द्वारा रेडक्रास से आर्थिक सहायता दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है, जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार शांति कहार निवासी सिंहपुर द्वारा नगरपालिका से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है, इस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। जन सुनवाई में प्राप्त अन्य आवेदनों को भी विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो