scriptखपत से ज्यादा बिल दिए जाने से उपभोक्ता हैं परेशान | Consumers are upset due to being given more bills than consumption | Patrika News

खपत से ज्यादा बिल दिए जाने से उपभोक्ता हैं परेशान

locationशाहडोलPublished: Jul 01, 2020 09:05:26 pm

Submitted by:

shubham singh

बिल सुधरवाने बिजली आफिस के लगा रहे हैं चक्कर

Consumers are upset due to being given more bills than consumption

खपत से ज्यादा बिल दिए जाने से उपभोक्ता हैं परेशान

शहडोल। शहर में बिजली अधिकारियों ने बिजली उपभोक्ताओं को खपत से ज्यादा बिल थमा दिया है। इससे उपभोक्ता परेशान होकर बिजली आफिस के चक्कर लगा रहे हैं। परेशान उपभोक्ताओं में वृद्ध लोग भी शामिल हैं। कहीं पर मीटर वाचकों ने मीटरों की सहीं से रीडिंग ही नहीं लिया है तो कहीं पर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी आधा बिल नहीं दिया गया है। मीटर वाचक कई उपभोक्ताओं की जितनी रीडिंग दर्ज करके ले गए और जो बिल में आया है, उससे मीटर में कम खपत दर्ज है। बिजली उपभोक्ता घरौला मोहल्ला निवासी सतीश माली ने कहा कि इस बार ११ सौ रुपया बिल आया है जबकि पहले १०० से १५० रुपए बिजली बिल आता था। इतनी बिल हमने जलाई नहीं है। बिजली कंपनी ने जो बिल भेजा है, उस पर रीडिंग ३६०२ यूनिट दर्ज है जबकि मेरे मीटर में वर्तमान खपत ३३३५ यूनिट है। मीटर वाचक ने सही रीडिंग नहीं ली और उसी के आधार पर बिल भेज दिया गया है। बिल सुधरवाने के लिए आफिस के चक्कर लगा रहा हूं। बिजली उपभोक्ता दिनेश मिश्रा ने कहा कि मकान और दुकान का तीन बिल आता है। पहले तीनों का बिजली बिल २०० रुपए से लेकर २५० रुपए आता था। इस बार साढ़े चार हजार रुपए से लेकर साढ़े छह हजार रुपए तक बिल आया है। जबकि उनके यहां इतनी बिजली की खपत नहीं है। उनके घर का बिल ४ हजार ८३२ रुपए आया है जबकि दुकान का बिल ६ हजार ४७५ रुपए आया है। दोनों जगह मीटर की रीडिंग कम है जबकि बिल में ज्यादा यूनिट की खपत भेजा गया है। बिल सुधरवाने आया हूं। बिजली उपभोक्ता रामू वर्मा ने कहा कि बिजली कंपनी ने नया मीटर लगवाया है। मीटर वाचक आया तो उन्होंने रीडिंग देखने की बात कही लेकिन उसने कहा कि नया मीटर लगा है एक माह बाद देखेंगे। उनके यहां जो बिल आया है, उसमें बिल की खपत शून्य दर्शाया गया है लेकिन बिल चार सौ रुपए का भेजा गया है। ऐसे में उनको समझ में नहीं आ रहा है कि कितना बिल जमा करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो