scriptConsumers will get wheat in PDS shops from July | जुलाई से पीडीएस दुकानों में उपभोक्ताओं को मिलेगा गेहूं | Patrika News

जुलाई से पीडीएस दुकानों में उपभोक्ताओं को मिलेगा गेहूं

locationशाहडोलPublished: Jun 29, 2023 12:09:43 pm

Submitted by:

shubham singh

एवाय कार्डधारी को 5 किलो व प्राथमिक परिवार को 1 किलो मिलेगा गेहूं

जुलाई से पीडीएस दुकानों में उपभोक्ताओं को मिलेगा गेहूं
जुलाई से पीडीएस दुकानों में उपभोक्ताओं को मिलेगा गेहूं

शहडोल. जिले में बीते एक साल के बाद शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गेहूं का वितरण किया जाएगा। जिले के 448 शासकीय उचित मूल्य की दुकानोंं के लिए आवंटन जारी हो चुका है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को गेहूं न मिलने से उनकी थाली से रोटी दूर हो गई थी। पीडीएस दुकानों से गेहूं वितरण न होने के कारण बाजार में गेहूं व आटा के दाम काफी बढ़ चुके हंै। जिसके कारण लोगों को बाजार से महंगे दामों में आटा व गेहंू खरीदने को मजबूर होना पड़ता था। जिले में जुलाई के माह के लिए 987 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन जारी किया गया है। जिसे सभी पीडीएस दुकानों तक
भेजा जाएगा।
चावल, गेहूं व शक्कर का आवंटन जारी
जिले में 2 लाख 19 हजार 331 परिवारों को खाद्यान्न वितरण के लिए चावल, गेहूं व शक्कर का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए चावल 3406 मैट्रिक टन, गेहूं 987 मैट्रिक टन व शक्कर 275 क्विंटल का आवंटन जारी किया गया है।
30 किलो चावल 5 किलो मिलेगा गेहूं
जिले में जून 2022 से पीडीएस दुकानों में गेहूं का वितरण नहीं किया जा रहा था। 2 लाख 19 हजार 331 परिवारों को बीते एक साल से चावल का वितरण किया जाता था। अभी तक एवाय कार्डधारियों को 35 किलो चावल दिया जाता था। जुलाई से गेहंू का आवंटन जारी होने के बाद 30 किलो चावल व 5 किलो गेहूं का वितरण किया जाएगा। वहीं प्राथमिकता परिवार को 4 किलो चावल व 1 किलो गेहूं का वितरण किया जाएगा। जानकारी में बताया गया है कि जून 2022 के पहले भी इसी अनुपात से खाद्यान्न का वितरण किया जाता था।
पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
आदिवासी क्षेत्रों में विभाग ने गेहूं का आवंटन बंद कर दिया था। मजबूरन बाजार से महंगे दाम में गेहूं खरीदना पड़ रहा था। पत्रिका ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था। जनप्रतिनिधियों ने भी गेहूं का आवंटन शुरू करने के लिए पत्राचार किया था।
फैक्ट फाइल
परिवार की संख्या 219331
पीडीएस दुकान 448
गेहंू का आवंटन 987 एमटी
चावल का आवंटन 3406 एमटी
शक्कर का आवंटन 275 क्विंटल
इनका कहना है
जुलाई से जिले के सभी पीडीएस दुकानों से गेहूं का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए जिले को 987 मैट्रिक टन गेहूं का आवंटन जारी हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.