scriptवाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अधिवक्ता में झड़प, थाने पहुंचा मामला | Controversy between police and lawyer in checking | Patrika News

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और अधिवक्ता में झड़प, थाने पहुंचा मामला

locationशाहडोलPublished: Mar 22, 2019 01:52:58 pm

Submitted by:

shubham singh

काफी समय तक विवाद की स्थिति बनी, शहर के राजेन्द्र टाकीज चौक का मामला

patrika news

crime news

शहडोल। होली के दौरान शहर के अंबेडकर चौक प्वाइंट में चेकिंग के वक्त पुलिस और अधिवक्ता के बीच झड़प हो गई। पुलिस और अधिवक्ता के बीच काफी समय तक विवाद चलता रहा। बाद में अधिवक्ता को थाने भेजा गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। घटना गुरूवार शाम लगभग सात बजे के आसपास की है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर शहर के अलग-अलग प्वाइंटों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान राजेन्द्र टाकीज तिराहा के नजदीक घटना हुई। मामले में जहां पुलिस ने कार्रवाई में व्यवधान डालने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता ने पुलिस पर अभद्रता और झड़प के आरोप लगाए हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि, राजेन्द्र टाकीज चौराहा में एक वाहन को रोका गया। वाहन चालक शराब के नशे में था। इसी दौरान वाहन चालक शुभम द्विवेदी ने अधिवक्ता दिनेश दीक्षित से बात कराई और कुछ ही समय बाद दिनेश दीक्षित मौके पर आ गए। पुलिस और अधिवक्ता के बीच यहां काफी समय तक तू तू मैं मैं की स्थिति बनी। बाद में पुलिस ने अधिवक्ता दिनेश दीक्षित को कोतवाली भेजा और वाहन चालक शुभम द्विवेदी के खिलाफ १८५ की कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किया। पुलिस का कहना था कि चेकिंग के वक्त अधिवक्ता दिनेश दीक्षित आवेश में आ गए थे। वहंी अधिवक्ता दिनेश दीक्षित का कहना है कि डीएसपी द्वारा अभद्रता कर गाली गलौज की। हालांकि बाद में कोतवाली पुलिस अधिवक्ता दिनेश दीक्षित को थाने से जाने दी। कोतवाली टीआई का कहना है कि चेकिंग के वक्त विवाद की स्थिति बनी थी। बाद में दिनेश दीक्षित को जाने दिया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो