शाहडोल

कोरोना विस्फोट: शादी समारोह से पूरे गांव में फैला संक्रमण, एक साथ मिले 13 मरीज पॉजिटिव

मैहर के युवक के संक्रमित मिलने पर लिया था 33 लोगों का सैंपल

शाहडोलJul 10, 2020 / 10:50 pm

Ramashankar mishra

कोरोना विस्फोट: शादी समारोह से पूरे गांव में फैला संक्रमण, एक साथ मिले 13 मरीज पॉजिटिव

शहडोल/उमरिया. शादी समारोह में शामिल हुए 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एक साथ इतने लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं प्रशासन भी सख्ते में आ गया है। मामला उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम बकेली उमरिया का है। जहां के कुछ ग्रामीण बरही जिला कटनी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जिसमें मैहर जिला सतना से भी कुछ व्यक्ति आए हुए थे जो कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शादी समारोह में शामिल उमरिया बकेली के 33 लोगों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था। जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरकत में आए प्रशासनिक अमले ने आनन-फानन में सभी को जिला चिकित्सालय में आईसोलेट कराया है। साथ ही इनके संपर्क में जितने लोग आए हैं उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कंटेनमेट क्षेत्र घोषित कर प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम मानपुर को दिए हैं।
बनाई गई टीम
कन्टेनमेंट क्षेत्र के सर्विलेंस के लिए दलों का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय सर्विलेंस टीम के नोडल अधिकारी एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीएमएचओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर सुरेंद्र कुमार तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के के पाण्डेय को शामिल किया गया है। सुपरवाईजर टीम का नोडल अधिकारी तहसीलदार मानपुर अनुपम पाण्डेय को बनाया गया है। टीम में नोडल अधिकारी कोविड 19 अनिल सिंह, बीएमओ डॉ. व्ही एस चंदेल शामिल है। इसी प्रकार कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग टीम में खण्ड शिक्षा अधिकारी पुन्नीबाई प्रजापति को नोडल अधिकारी बनाया गया है। टीम में राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास प्रीति पवार, पुलिस कंास्टेबल संत बहादुर, शिक्षक भोलेनाथ प्रजापति को शामिल किया गया है। वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र में नियमों का पालन करानें नायब तहसीलदार बृंदेश पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही पुलिस कांस्टेबल उदय बीर, सहायक नोडल अधिकारी रोहित सिंह, शिक्षक रमेश सिंह शामिल है। सुपरवाईजरी मेडिकल टीम में सुपरवाईजर डॉ. व्ही एस चंदेल, सुपरवाईजर सुधाकर सिंह, बीपीएम रेखा वाधवानी, पुलिस कंास्टेबल होम सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.