scriptकोरोना संक्रमण : प्रशासन सख्त, रैली निकाल लोगों को किया जागरुक, बिना मास्क घूमने वालों का काटा चालान | Corona infection: Administration strict, rally out, people aware, invo | Patrika News

कोरोना संक्रमण : प्रशासन सख्त, रैली निकाल लोगों को किया जागरुक, बिना मास्क घूमने वालों का काटा चालान

locationशाहडोलPublished: Apr 07, 2021 12:19:42 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

दुकानों का किया निरीक्षण, गाइड लाइन का पालन करते न पाए जाने पर वसूले 7 हजार

कोरोना संक्रमण : प्रशासन सख्त, रैली निकाल लोगों को किया जागरुक, बिना मास्क घूमने वालों का काटा चालान

कोरोना संक्रमण : प्रशासन सख्त, रैली निकाल लोगों को किया जागरुक, बिना मास्क घूमने वालों का काटा चालान

शहडोल/ ब्यौहारी. कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। आए दिन जिले में 50 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। जिले भर में जागरुकता अभियान के साथ ही बिना मास्क घूमने वालों व गाइड लाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। नगर परिषद ब्योहारी प्रशासक प्रियांशी भवर के नेतृत्व में स्वच्छ ब्योहारी हम सब की जिम्मेदारी थीम, आयुष्मान कार्ड, वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने लगर में रैली निकाली गई। जागरुकता अभियान की रैली बस स्टैंड तिराहा से शुरू होकर वनसुकली चौराहा, टोपन तिराहा, राधा कृष्णा मंदिर मार्ग से चुंगी नाका मैन बाजार होते हुए विश्राम गृह तक मास्क वितरण कर लोगो को जागरुक किया गया। वहीं कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर 7 दुकानों में चालानी कार्यवाही करते हुए 7 हजार रुपए वसूले गए। मास्क वितरण भी किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रयांशी भॅवर प्रशासक नगर परिषद ब्योहारी, सीएमओ आंनद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अनिल पटेल, तहसीलदार रॉबीन जैन, उपयंत्री मो. शकील, सहायक राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी, गोवर्धन उपाध्याय, स्वच्छता प्रभारी दीपक चतुर्वेदी, स्वच्छता निरीक्षक सौरभ कुमार, राधा गुप्ता राजीव, मनीष, रामयश रज्जब एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी, सफाई मित्र, पुलिस बल मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो