scriptकोरोना संक्रमण: जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में एयर सप्रेशन यूनिट लगाकर बनाएंगे ऑक्सीजन | Corona infection : oxygen will be installed by installing air suppress | Patrika News

कोरोना संक्रमण: जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में एयर सप्रेशन यूनिट लगाकर बनाएंगे ऑक्सीजन

locationशाहडोलPublished: Apr 23, 2021 01:09:04 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक: हर दिन भर सकेंगे दो सौ ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लांट के लिए मिली स्वीकृतिजिले में शनिवार व रविवार रहेगा टोटल लॉकडाउन, सुबह 11 बजे तक बेच सकेंगे सब्जी और दूध

कोरोना संक्रमण: जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में एयर सप्रेशन यूनिट लगाकर बनाएंगे ऑक्सीजन

कोरोना संक्रमण: जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में एयर सप्रेशन यूनिट लगाकर बनाएंगे ऑक्सीजन

शहडोल. कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने जिला प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है। व्यवस्थाओं को सुधारने और संक्रमण को रोकने रणनीति तय करने गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी की उपस्थित में हुई। जिसमें मेडिकल कॉलेज में आईसीयू-2 शुरू करने, मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय में एयर सेपे्रशन यूनिट स्थापित करने की जानकारी दी गई। आपदा प्रबधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब और अधिक कड़ाई की आवश्यता है, जिले में शनिवार एवं रविवार सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। अब शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन किया जा रहा है। जिले के पंचायत भवनो में कोविड मरीजो को क्वारन्टीन करने की व्यवस्था भी की गई है। शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के जहॉ पॉजिटिव केस अधिक मिल रहे है वहॉ माइक्रों कन्टेनमेंट बनाएं जा रहे है।
शादी में घटाई संख्या, अब सिर्फ 25 लोग रहेंगे
शादी समारोह में 25 से अधिक लोग शामिल नही होंगे। साथ ही शादी समारोह में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है।
मेडिकल कॉलेज में आईसीयू-2 की होगी शुरुआत
कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आईसीयू-2 की शुरुआत की जा रही है। इसी प्रकार एसईसीएल धनपुरी में 85 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर, स्थानीय स्तर पर श्री राम अस्पताल 25 बिस्तरीय, श्याम केयर अस्पताल में 10 बिस्तरीय एवं देवंाता अस्पताल में 25 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर संचालित किए गए है। इसके साथ-साथ रिलांयस द्वारा जैतपुर एवं स्थानीय पाण्डव नगर में स्थापित कस्तूरबा गंाधी कन्या छात्रावास में 50 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर भी शुरू किया जा रहा है। जिला अस्पताल में एयर सप्रेशन यूनिट एवं मेडिकल कॉलेज में भी एक एयर सप्रेशन यूनिट स्थापित की जा रही है, जिससे जिले में 200 सिलेण्डर प्रतिदिन भर सकेंगे और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हो सकेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो