scriptयहाँ लॉकडाउन में भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा | Corona's danger hovering in lockdown here | Patrika News

यहाँ लॉकडाउन में भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा

locationशाहडोलPublished: Mar 30, 2020 08:12:41 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

इलाहाबाद व लखनऊ से शहडोल पहुंचा मजदूरों का हुजूम, प्रशासन ने की गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था

यहाँ लॉकडाउन में भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा

यहाँ लॉकडाउन में भी मंडरा रहा है कोरोना का खतरा

शहडोल. संभागीय मुख्यालय में सोमवार को लखनऊ व इलाहाबाद से करीब एक सैकड़ा मजदूर पहुंचे। जिन्हे गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था में जिला प्रशासन जुटा रहा। बलपुरवा बस स्टैण्ड के पास करीब 25 ग्रामीणों का एक झुण्ड उमरिया की ओर जाता दिखा। जिन्हे एसडीएम मिलिन्द नागदेवे, तहसीलदार बीके मिश्रा, डीएसपी बीडी पाण्डेय और सीआईडी के अभिषेक दीक्षित ने रुकवाया और पड़ताल की। मजदूरों ने बताया कि इलाहाबाद से एक बस उन्हे शहडोल के बार्डर पर छोडकऱ चली गई है। जबकि उन्हे उमरिया जिला अंतर्गत बीरसिंहपुर पाली के पास ग्राम बूढऩ जाना है। प्रशासनिक अमले ने तत्काल इंदौर की ओर जा रहे एक ट्रक को रुकवाया और सभी मजदूरों को बैठाकर उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया।
50 मजदूरों को छात्रावास में रुकवाया
सोमवार को लखनऊ से आए करीब 50 मजदूरों को जिला प्रशासन ने पहले बाणगंगा मंदिर प्रांगण में रुकवाकर भोजन की व्यवस्था कराई। इसके बाद उन्हे नजदीकी उत्कृष्ठ छात्रावास में रुकवाकर उन्हे बिलासपुर रवाना करने की व्यवस्था की जाने लगी। मजदूरों ने बताया है कि उन्हे लखनऊ से इलाहाबाद पहुंचाया गया फिर इलाहाबाद से रीवा और रीवा से शहडोल में छोड़ दिया गया। जबकि उन्हे बिलासपुर जाना था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो