scriptशादी के सीजन में कोरोना का साया, स्टेज व गाड़ी डेकोरेटर्स का कारोबार ठप | Corona's shadow, stage and vehicle decorators' business stalled in the | Patrika News
शाहडोल

शादी के सीजन में कोरोना का साया, स्टेज व गाड़ी डेकोरेटर्स का कारोबार ठप

हर दिन कैंसल हो रहे आर्डर, खराब हो गई एक लाख की सामग्री

शाहडोलMay 03, 2021 / 12:33 pm

Ramashankar mishra

शादी के सीजन में कोरोना का साया, स्टेज व गाड़ी डेकोरेटर्स का कारोबार ठप

शादी के सीजन में कोरोना का साया, स्टेज व गाड़ी डेकोरेटर्स का कारोबार ठप

शहडोल. कोरोना संक्रमण ने छोटे-छोटे कारोबार कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वालों की कमर तोड़ दी है। इस संक्रमण कॉल में सभी व्यवसाय ठप पड़े हैं। ऐसे में व्यापारियों को अपनी जमा पूंजी से गुजारा करना पड़ रहा है। लगातार संक्रमण की बदौलत अब जमापंूजी ने भी जवाब दे दिया है। इस संक्रमण का साया शादी समारोह पर भी पड़ा है। जिसके चलते सभी वैवाहिक कार्यक्रम रद्द हो रहे हैं। जिसके चलते स्टेज व वाहन डेकोरेटर्स जो कि सीजन में ही कुछ कमाई की आस रखते थे उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है और उन्हे लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले से जिन्होने आर्डर दे रखे थे वह लगातार आर्डन रद्द कर रहे हैं। जिसके चलते डेकोरेटर्स ने पहले से जो तैयारी कर रखी थी और सामग्री मंगा ली थी वह सामग्री खराब होने लगी है। जिसके चलते व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। नगर के गांधी चौक में वाहन व स्टेज डेकोरटर्स का काम करने वाले भालू माली का कहना है कि सीजन में दो से ढ़ाई लाख का कारोबार हो जाता था। पिछले दो बार से कोरोना का साया छाया हुआ है। जिसके चलते सभी शादी समारोह रद्द हो रहे हैं। ऐसे में उनका लाखों का नुकसान हो रहा है। इस वर्ष कई आर्डर मिले थे जिससे उम्मीद थी कि कारोबार होगा। जिसके लिए कलकत्ता, बनारस व बैंगलोर से सामग्री मंगवाई थी। अब जब आर्डर रद्द हो रहे हैं तो पूरी सामग्री रखे-रखे खराब हो रही है। लगभग 10 कर्मचारी काम करते थे उनकी रोजी पर भी संकट आन खड़ा हुआ है। घर पर जो जमा पूंजी थी वह भी समाप्त हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो