script26 केन्द्रों पर लगा 3123 को कोरोना टीका | Corona vaccine on 3123 put on 26 centers | Patrika News

26 केन्द्रों पर लगा 3123 को कोरोना टीका

locationशाहडोलPublished: Apr 06, 2021 09:44:45 pm

Submitted by:

amaresh singh

बुधवार को भी 26 केन्द्रों पर लगेगा टीका

Corona vaccine on 3123 put on 26 centers

26 केन्द्रों पर लगा 3123 को कोरोना टीका

शहडोल। जिले में मंगलवार को कोरोना का टीका तेजी से लगा। मंगलवार को जिले के 26 केन्द्रों पर 3123 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया। मंगलवार को जिले में 10 हजार 250 कोरोना वैक्सीन के डोज आए थे। इसमें से 3123 डोज खत्म हो गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग के पास 7127 वैक्सीन के डोज बचे हैं। जिले में मंगलवार को 26 केन्द्रों पर 3980 हितग्राहियों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य था। इसमें 3123 हितग्राहियों को कोरोना टीका लगाया गया। बुधवार को भी जिले में 26 केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण आयोजित किया जाएगा।


बुढ़ार में लगा सबसे ज्यादा टीका
जिले में बुढ़ार में कोरोना का सबसे ज्यादा टीका लगाया गया है। बुढ़ार में 520 हितग्राहियों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य बनाया गया था। इसमें 641 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया। यानि लक्ष्य से भी ज्यादा बुढ़ार में कोरोना का टीका लगाया गया। इसके बाद शहरी क्षेत्र में 15 केन्द्र बनाए गए थे। इसमें 2080 हितग्राहियों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य बनाया गया था,जिसमें 1664 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। सबसे कम जयसिंहनगर में कोरोना टीका लगाया गया। जयसिंहनगर में 200 हितग्राहियों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य बनाया गया था। इसमें से 87 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो