scriptशहडोल में कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति के संपर्क में आए डॉक्टर की सैंपल की आई यह रिपोर्ट | coronavirus in shahdol | Patrika News

शहडोल में कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति के संपर्क में आए डॉक्टर की सैंपल की आई यह रिपोर्ट

locationशाहडोलPublished: Jul 04, 2020 10:15:05 pm

Submitted by:

shubham singh

28 लोगों की सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव

coronavirus in shahdol

शहडोल में कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति के संपर्क में आए डॉक्टर की सैंपल की आई यह रिपोर्ट

शहडोल। मुंबई से आए शहडोल के शिवम कॉलोनी गली नंबर चार निवासी पति-पत्नी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इनके संपर्क में आए डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टर के साथ 28 लोगों की संैपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें परिजनों की रिपोर्ट भी शामिल है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। युवक पिछले कई दिनों से एक निजी डॉक्टर से इलाज करा रहा था। इसके साथ पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर के संपर्क में था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक का संपर्क खंगालते हुए इन सभी का सैंपल लेकर मेडिकल कॉलेज शहडोल में जांच के लिए भेजा। जांच रिपोर्ट में जिस डॉक्टर से युवक इलाज करा रहा था। उस डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ कोराना पॉजिटिव के संपर्क में आए अन्य 28 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अब स्वास्थ्य विभाग बाकी लोगों के रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। बाकी लोगों की रिपोर्ट आने के बाद भी शहर में कोरोना संक्रमण के बारे में पता चल सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो