जिला अस्पताल में मरीज और उनके परिजनों पर कोरोना का खतरा, एक साथ भीड़ के रूप में हो रहे खड़े
हर दिन 1 हजार पहुंच रहे मरीज

शहडोल। जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है। अस्पताल में मरीज और उनके परिजन एक साथ भीड़ के रूप में खड़े हो रहे हैं। इसमें सर्दी और खांसी के मरीज भी शामिल हैं। ऐसे में अगर कोई कोरोना पॉजीटिव इनके बीच आ गया तो सभी लोग संक्रमित हो सकते हैं। कोरोना वायरस की खौफ के बीच भी जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। जिला अस्पताल में शनिवार को इसका नजारा देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में मरीज एक दूसरे के साथ सटकर खड़े थे। जिला अस्पताल में हर दिन एक हजार मरीज पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिनों में तीन हजार से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। यह हालत तब है जब स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि हर मरीज और उनके परिजन एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रखें लेकिन जिला अस्पताल में इसका पालन नहीं किया जा रहा है। मरीजों से जब बात किया गया तो पता चला कि उनको एक मीटर दूरी के बारे में पता ही नहीं है। मरीज उमेश बैगा ने कहा कि एक मीटर की दूरी बनाकर दूसरे लोगों से रहना है इसके बारे में पता नहीं था। यही बात मरीज रमेश बैगा ने कही। उसने बताया कि सब लोग एक साथ खड़े थे तो मैं भी खड़ा हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज