scriptशहडोल में एक और युवक मिला कोरोना पॉजिटिव | coronavirus vaccine in hindi | Patrika News
शाहडोल

शहडोल में एक और युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

एक्टिव केस की संख्या चार हुई

शाहडोलJul 09, 2020 / 12:23 pm

amaresh singh

coronavirus vaccine in hindi

शहडोल में एक और युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

शहडोल। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार देर रात जांच में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। कोरोना पॉजिटिव युवक धनपुरी के वार्ड नंबर पांच का निवासी है। युवक २६ जून को दिल्ली से लौटा था। इसके बाद से वह होमआइसोलेशन में रह रहा था। बाद में उसका सैंपल लेकर जांच किया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब यह खंगाल रही है कि युवक के प्रथम संपर्क में कुल कितने लोग आए हैं। इसी के साथ प्रशासन ने वार्ड नंबर पांच को कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया है। यहां पुलिस बल की तैनाती के साथ आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस तरह जिले में एक्टिव केस की संख्या चार हो गई है। जिले में अब तक कुल २७ कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें से २३ मरीज मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

Home / Shahdol / शहडोल में एक और युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो