scriptकोविड कमाण्ड सेंटर और चलित उपचार मोबाइल वैन समन्वय स्थापित कर करें इलाज | Covid command center, mobile treatment mobile van coordinate treatment | Patrika News

कोविड कमाण्ड सेंटर और चलित उपचार मोबाइल वैन समन्वय स्थापित कर करें इलाज

locationशाहडोलPublished: Sep 21, 2020 12:31:38 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

कलेक्टर ने कोविड कमाण्ड सेंटर व फीवर क्लीनिक का किया निरीक्षण

कोविड कमाण्ड सेंटर और चलित उपचार मोबाइल वैन समन्वय स्थापित कर करें इलाज

कोविड कमाण्ड सेंटर और चलित उपचार मोबाइल वैन समन्वय स्थापित कर करें इलाज

शहडोल. कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बने कोविड-19 कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला संक्रमक महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश यादव एवं फर्मासिस्ट अजय तिवारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कोविड़ कमाण्ड सेंटर के रिकार्ड पंजी का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि जिला कोविड़़ कमाण्ड सेंटर एवं चलित उपचार मोबाइल वैन आपस में समन्वय स्थापित कर होम आइसोलेशन के मरीजो को सेवाएं प्रदान करें साथ ही होम आइसोलशन के मरीजो से प्रतिदिन 2 बार वीडियों कॉलिंग कर उनके स्वास्थ्य जानकारी ली जायें एवं आवश्यता पडऩे पर मरीज को एम्बूलेंस की सेवाएं देकर उन्हें भर्ती कराया जायें।
गंदगी देख भड़के
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय के पैथालॉजी के पास बने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। फीवर क्लीनिक के बाहर व्याप्त गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए। फीवर क्लीनिक के सामने खड़ी एम्बूलेंस एवं गाडियों को हटाने व मरीजो के बैठने की व्यवस्था के निर्देश दिए। लैब टेक्निीशियन ने फीवर क्लीनिक में स्थापित ट्रू-नॉट एवं रैट मशीनो के द्वारा किए जा रहे सैम्पल टेस्ट की जानकारी दी। निरीक्षण के समय चार संभावित मरीज आरटीसीपी टेस्ट एवं एक कोरोना संभावित मरीज रैट मशीन में सेम्पल जांच के लिए आए। उन्होने जिला चिकित्सालय के वाहन पार्किंग स्टैण्ड का व जिला चिकित्सालय के कोविड़-19़ चलित औषधालय वाहन का निरीक्षण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो