scriptआखिर किसने और क्यों कि प्रधान आरक्षक की हत्या ? | crime- Head constable murder | Patrika News

आखिर किसने और क्यों कि प्रधान आरक्षक की हत्या ?

locationशाहडोलPublished: Mar 14, 2018 11:47:57 am

Submitted by:

shivmangal singh

पढि़ए पूरी खबर…

crime- Head constable murder
शराब पीने के बाद उतारा मौत के घाट, संदेहियों से पूछताछ
पीटीएस कॉलोनी में प्रधान आरक्षक की हत्या का मामला

उमरिया- पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में कुक के पद पर पदस्थ प्रधान आरक्षक विश्वनाथ लामा की हत्या मामले में पुलिस संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पहले शराब पी गई है। इसके बाद मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस को मौके से शराब की बोतल और ग्लास भी मिले हैं। जिससे पुलिस संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रधान आरक्षक विश्वनाथ लामा ड्यूटी पर नहीं गए थे। एक साथी के घर पहुंचने पर खून से लथपथ लाश मिली थी। पुलिस के अनुसार वारदात को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरक्षक लामा रविवार की रात को अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहे होंगे और उसी समय कुछ विवाद को लेकर उनकी हत्या कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदेह जताया जा रहा है कि पुलिस के हत्या के पीछे कोई पुलिस का ही आदमी हो सकता है। मृतक मांस एवं मदिरा का भी सेवन करते रहे हैं।
घर से नहीं मिला बैंक से निकाला पैसा
बताया गया कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही बैंक से किसी प्रयोजन के लिए पैसा भी निकाला था, लेकिन मृत्यु होने के बाद उसके घर से पैसा नहीं मिला है। माना जा रहा कि हत्यारे ने आरक्षक की हत्या कर घर के सभी पैसे भी गायब कर दिए हैं। घटना को देख सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि घटना में शामिल अज्ञात आरोपी पूर्व में भी कई अपराध में शामिल रहा होगा। मृतक लामा मूलतरू दार्जिलिंग के रहने वाले थे, उनकी पत्नी दो बेटियों के साथ झांसी में अपने मायके में रहती है। पुलिस मामले में कई संदेहियों से पूछताछ कर रही है। रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो