सीआरएस ने मुदरिया से बिरसिंहपुर तक 7 किमी तीसरी लाइन का किया निरीक्षण
6 घंटे चला निरीक्षण कार्य, ओएमएस ट्रेन से की स्पीड ट्रायल
6 घंटे चला निरीक्षण कार्य, ओएमएस ट्रेन से की स्पीड ट्रायल
शहडोल. मुदरिया से बिरसिंहपुर तक नवनिर्मित तीसरी रेल लाइन का दूसरे दिन भी सीआरएस के साथ रेलवे के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सुबह 9 बजे से निरीक्षण कार्य शुरू किया गया जो शाम 3 बजे तक लगातार जारी रहा। इस दौरान तीसरी लाइन के साथ-साथ अंडरब्रिज व स्टेशनों की जांच भी की गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोलकता से कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी (सीआरएस) ब्रजेश कुमार मिश्रा के साथ डीआरएम प्रवीण पांडेय, चीफ ऑफीसर कंस्ट्रक्शन, चीफ ब्रिज इंजीनियर के अलावा इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन विभाग के लगभग 30-35 छोटे एंव बड़े अधिकारी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने ओएमएस ट्रेन से तीसरी लाइन का स्पीड ट्रायल किया। स्थानीय अधिकारियों की माने तो सीआरएस ने तीसरी लाइन विस्तार के कार्यों की सूक्ष्मता जांच की गई लेकिन किसी प्रकार की कमियां नहीं पाई गई।
जल्द शुरू होगा तीसरी लाइन से परिचालन
रेलवे अधिकारियों की माने तो पेंड्रा से बिरसिंहपुर तक तीसरी लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण हो चुका है। बिरसिंहपुर से आगे लाइन तो बिछाई जा चुकी है, लेकिन बीच ब्रिज निर्माण के कुछ काम शेष है। सीआरएस ने गुरुवार को घुनघुटी से मुदरिया करीब 10 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किया था, वहीं दूसरे दिन यानी गुरुवार को मुदरिया से बिरसिंहपुर तक 7 किमी. रेल लाइन का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार की। अधिकारियों की माने तो सीआरएस की यह जांच अंतिम जांच मानी जाती है। सीआरएस की हरी झंडी मिलते ही तीसरी लाइन से रेलगाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए करीब 15-20 दिन का समय लग सकता है। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।
Hindi News / Shahdol / सीआरएस ने मुदरिया से बिरसिंहपुर तक 7 किमी तीसरी लाइन का किया निरीक्षण