शाहडोल

दस महीने पहले के स्तर पर पेट्रोल तो सात महीने पहले स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, इस तरह घटी कीमत

लगातार दाम गिरने से उपभोक्ताओं को मिल रही राहत

शाहडोलNov 30, 2018 / 07:48 pm

shubham singh

Crude oil price reduction news shadol

शहडोल। पेट्रोल व डीलज के लगातार दाम बढ़ते रहने के बाद अब कीमत में लगातार गिरावट आती जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। हालांकि अभी भी कच्चे तेल की कीमतों के मुकाबले कंपनियां दामों में उतना कमी नहीं कर रही है लेकिन फिर भी हर दिन दामों में कटौती हो रही है। इससे आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की दामों में अभी और कमी की जानी चाहिए।
संभागीय मुख्यालय में पिछले 17 अक्टूबर से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार कमी आ रही है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लग गया है तथा संभागीय मुख्यालय में पेट्रोल की कीमत दस महीने पहले के स्तर पर आ गई है, तो डीजल की कीमत भी सात महीने पहले के स्तर पर चला गया है। शुक्रवार 29 नवंबर को संभागीय मुख्यालय में पेट्रोल 78.15 रुपए तथा डीजल 71.14 रुपये प्रति लीटर बिका। बताया जा रहा है कि पेट्रोल यह स्तर बीते 20 फरवरी को था तथा डीजल के दाम का यह स्तर 16 मई को रहा। उसके बाद ही कीमतें बढ़ती ही गई। दूसरी अच्छी बात यह है कि डीजल, पेट्रोल की तुलना में सात रुपए सस्ता है। पंप संचालकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दाम गिरना उपभोक्ताओं को काफी राहत देने वाला है।


डीजल का सस्ता होना अच्छे संकेत
डीजल का दाम पेट्रोल से कम होना डीजल गाडिय़ों के लिए अच्छी बात है। जानकारों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बीच का अंतर बढऩा चाहिए। इससे डीजल वाहनों की बिक्री फिर से पटरी पर लौटेगी और डीजल की खपत भी बढ़ेगी।
ऐसे कम हुए दाम
दिनांक पेट्रोल डीजल
22 नव. 80.93 74.02
23नव. 80.52 73.62
24नव. 80.19 73.21
25 नव. 79.78 72.74
26नव. 79.42 72.32
27नव. 78.99 71.91
28नव. 78.48 71.51
29नव. 78.15 71.14
(कीमत रुपए प्रति लीटर में एच पी का)
इनका कहना है
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही गिरावट की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम घट रहे हैं और भविष्य में दोनों की और कीमतें घटने के भी संकेत मिल रहे है।
पुष्पकुमार सरावगी
संचालक, पेट्रोल पंप, शहडोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.